-->

भारत मैं विश्व की सबसे बड़ी कोरोना वेक्सिनेशन की प्रक्रिया आज होगी शुरू ,PM MODI करेंगे वर्चअल शुरुआत |

covid vaccination registration in india,coronavirus vaccine registration in india,coronavirus vaccine registration app,corona update in india,corona,

coronavirus-vaccinetion-start-in-india: -भारत मैं विश्व की सबसे बड़ी कोरोना वेक्सिनेशन की प्रक्रिया आज होगी शुरू ,PM MODI करेंगे  वर्चअल शुरुआत 

भारत मैं विश्व की सबसे बड़ी कोरोना वेक्सिनेशन की प्रक्रिया आज होगी शुरू हो  गयी है PM MODI  10:30मिनट पर  वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत कर दी है  इस दौरान देश के सभी राज्य व् केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 बूथों पर वर्चुअल मीटिंग के द्वारा विश्वव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे | इस दौरान स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली केAIIMS अस्पताल मैं मौजूद रहेंगे | 

भारत मैं विश्व की सबसे बड़ी कोरोना वेक्सिनेशन की प्रक्रिया आज होगी शुरू ,PM MODI करेंगे  वर्चअल शुरुआत |

जा रही हैं कोरोनाअपडेट कोरोना वैक्सीन अपडेट | covid-19 vaccine latest update

दुनिया के सबसे बड़ी वेक्सिनेशन शुरुआत हो गयी है टीकाकरण का प्रारम्भ प्राथमिकता के आधार पर चलाया जायेगा, जिसमें पहले चरण मैं हेल्थकेयर वर्कस ,फ्रंटलाइन  वर्कस का तथा 50 वर्ष से अधिक लोगों को टीका  लगाया जायेगा रोजाना बूथ पर 100 लोगों को टीका  लगाया जायेगा 3006 स्थानों पर वेक्सिनेशन प्रक्रिया होगी जिसमें पुरे  दिन  तीन लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण होगा | 

स्वाथ्य मंत्रालय ने कोविड वेक्सिनेशन के लिए गाइड लाइन भी तय की गयी है जो इस प्रकार है -18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन  लगेगी ।

जिन लोगों के शरीर  मैं ब्लीडिंग होने पर खून नहीं रुकता उन्हें टीका नहीं लगेगा | 

गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन  नहीं लगेगी | 

यदि किसी व्यक्ति मैं कोविड -19 के लक्षण है तो उस पर भी टीका  नहीं लगाया जायेगा | 

पहले से ही  अस्पताल मैं एडमिट व्यक्ति को भी टीका  नहीं लगेगा | 

स्वास्थ्य मंत्रालय की और से तैयार कोविन ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा ,जिससे रियल टाइम पर वैक्सीन स्टॉक स्टोरेज टेम्परेचर की सटीक जानकारी ,लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित होगी 

देश मैं टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए २४ घण्टे कॉल सेण्टर एक्टिव रहेगा,कॉल सेंटर का नंबर -1075है | 

Must Read: 

कोविन पर रजिस्ट्रशन कैसे होगा?

प्रधानमंत्री मोदी वेक्सिनेशन के साथ ही पोर्टल लॉन्च करेंगे ,इस पोर्टल से जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रशन करना होगा और इसका फॉर्म आपको पोर्टल पर ही मिलेगा ,इस पोर्टल मैं आपको अपना नाम, उम्र, और मेडिकल हिस्ट्री जैसे जानकारी दिनी होगी | 

इसके बाद फोटो पहचान पत्र का चुनाव करना होगा ,इस फोटो पहचान पत्र का इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए किया जायेगा | जो  ID  आप पोर्टल पर दोगे  उसी का मिलान किया जायेगा | फॉर्म सब्मिट होने के बाद रजिस्टर मोबाइल पर मैसेज आएगा और साथ ही जब 28 दिन बाद दूर डोज लग्न होगा तो इसी नंबर पर आपको पोर्टल के तहत सूचित किया जायेगा | 

कोविन एप पर रजिस्टेशन कैसे होगा ?-

अभी कोविन एप उपलब्ध नहीं है,   कोविन एप आने के बाद प्रक्रिया  होगी -एप  डाउनलोड करने के बाद एप मैं नाम,पता,मोबाइल नंबर ,और पहचान पत्र जैसी जानकारी देनी होगी,जब आपको वैक्सीन  लगेगी तो एप के द्वारा ही आप को सर्टिफ़िकेट भी मिलेगा और 28दिन बाद जो दूसरा टीका  लग्न है उसके लिए आपको आपके एप  पर रिमाइंडर भेज दिया जायेगा 

विशेष सूचना -कोविड -19 वेक्सीनेशन पर हो रहे भ्रामक गलत प्रचार से बचे| 

 क्या वैक्सीन के साइड इफेक्ट भी है ?

डॉक्टरों के मुताबिक अगर वैक्सीन  का साइड इफेक्ट होता है तो  इससे घबराये नहीं , ये वैक्सीन का असर है  प्रकार है -

  1. जहाँ वैक्सीन  लगेगी वहां दर्द होगा | 
  1. जहाँ वैक्सीन  लगेगी वहीँ सूजन | 
  1. कमजोरी और मांपेशियों मैं दर्द | 
  1. जोड़ों  का दर्द और बुखार और ठण्ड लगना ,लेकिन ये साइड इफेक्ट इतने गंभीर नहीं है जिनसे आपको डरने की जरूरत है