गर्व के क्षण: तारीखों में दर्ज वो कदम जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाया : -आजादी के बाद अनेक सकारात्मक बदलाव हुए हैं । इनमें कई घटनाओं , फैसलों व योजनाओं की भूमिका रही ।
कश्मीर का विलय
26 अक्टूबर 1947 को कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरिसिंह के भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर ।
संविधान लागू : 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू ।
पंचवर्षीय योजनाः 1951 में पहली योजना लागू । देश के विकास का योजनाबद्ध खाका तैयार हुआ ।
यह भी पढ़िए - देश को एक कर देने वाले नारों की कहानियां: आजादी की शब्द क्रांति
पहला आम चुनाव
25 अक्टूबर 1951 को पहली बार आम चुनावों की प्रक्रिया शुरू हुई । कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत ।
परिवार नियोजन कार्यक्रम : 1952 में लागू । ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना ।
बीमा का सरकारीकरण : 19 जनवरी 1956 को जीवन बीमा क्षेत्र का सरकारीकरण हुआ जिससे बीमा तक आम लोगों की पहुंच हुई ।
पहला न्यूक्लियर रिएक्टर : 4 अगस्त 1956 को पहला न्यूक्लियर रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ ।
हरित क्रांति
1966 में भारत में हरित क्रांति शुरू हुई जिससे अनाज के उत्पादन में कई गुना बढ़ोतरी संभव हो सकी ।
बैंक बने सरकारी : 19 जुलाई 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण । बैंकिंग सुविधाएं आसान हुई ।
श्वेत क्रांति
13 जनवरी 1970 को ऑपरेशन फ्लड शुरू हुआ । डेयरी क्षेत्र में यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम बना ।
पाक नतमस्तक
16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान में पाक सेना का समर्पण । भारत के सहयोग से बांग्लादेश बना ।
परमाणु परीक्षण
18 मई 1974 को देश का पहला परमाणु परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया गया । इससे दुनिया को परमाणु शक्ति का अहसास दिलवाया ।
पहला उपग्रहः 19 अप्रैल 1975 को इसरो ने पहले स्वदेशी उपग्रह आर्यभट्ट का सफल प्रक्षेपण किया ।
जनता पार्टी सत्ता में : 24 मार्च 1977 को पहली गैर कांग्रेसी सरकार जनता पार्टी सत्ता में आई । इसने लोकतंत्र , बदलाव की ताकत दिखाई ।
भारत क्रिकेट में चैम्पियन : 25 जून 1983 को भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता ।
18 की उम्र वोट का हक
28 मार्च 1989 को संसद ने संविधान संशोधन विधेयक पारित किया । वोट देने की न्यूनतम आयु 18 साल हुई ।
आर्थिक उदारीकरण
1991 में देश की अर्थव्यवस्था में उदारीकरण का दौर शुरू हुआ । कई सुधार कार्यक्रम शुरू हुए । इससे देश के लिए आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुले ।
ग्रामीण सड़क योजना : 2000 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की लॉन्चिंग से देश के सभी गांव सड़कों से जुड़ सके ।
सूचना का अधिकार कानून : 15 जून 2005 को संसद ने सूचना का अधिकार कानन पारित किया । तमाम सूचनाओं तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हुई ।
मनरेगा : 23 अगस्त 2005 को मनरेगा कानून पारित । इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिला ।
भारत चांद पर
22 अक्टूबर 2008 को इसरो ने चंद्रयान मिशन के तहत चंद्रयान - प्रथम लॉन्च किया गया । इससे दुनिया के सामने देश की अंतरिक्ष क्षमता सामने आई ।
हर भारतीय को आधार
28 जनवरी 2009 को आधार कार्ड योजना लॉन्च । अब तक करीब 129 करोड़ कार्ड जारी किए जा चुके हैं ।
शिक्षा बना अधिकार : 4 अगस्त 2009 को शिक्षा का अधिकार कानून पारित । निजी संस्थानों में भी निशुल्क शिक्षा का रास्ता प्रशस्त हुआ ।
मंगलयान मिशन : 5 नवंबर 2013 को इसरो ने मार्स ऑर्बिटर मिशन की सफल लॉन्चिंग की ।
स्वच्छता अभियान
2 अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने देशभर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की ।
पोलियोमुक्त भारत : मार्च 2014 को डब्ल्यूएचओ ने भारत को पोलियोमुक्त घोषित किया ।
जनधन योजना : 2014 को योजना लॉन्च । इसके तहत 7 साल में 42 करोड़ बैंक खाते खोले गए ।
4 जी क्रांति की शुरुआत : 27 सितंबर 2016 को जियो की 4 जी सेवा लॉन्च । इस तेज व सस्ती सेवा से मोबाइल क्रांति ।
उज्वला योजना
1 मई 2016 को गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन देने के लिए इसे लॉन्च किया गया । 8 करोड़ कनेक्शन दिए गए ।
सर्जिकल स्ट्राइक
29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी पार सर्जिकल स्ट्राइक की , आतंकियों के शिविर ध्वस्त ।
एक देश एक कर : 1 जुलाई 2017 को एक देश , एक टैक्स के रूप में जीएसटी लागू । मकसद टैक्स विसंगतियां व चोरी रोकना ।
खाद्य सुरक्षा कानून : 12 सितंबर 2013 को देश के गरीबों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकार कानून पर हस्ताक्षर हुए ।
ट्रिपल तलाक अवैध
30 जुलाई 2019 को संसद ने ट्रिपल तलाक को अवैध घोषित करने वाला विधेयक पारित किया ।
आयुष्मान योजना : 23 सितंबर 2018 को गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने वाली आयुष्मान योजना शुरू ।
धारा 370 खत्म
5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म की । जम्मू - कश्मीर को मुख्य धारा में आने में मदद मिलेगी ।
राम मंदिर का निर्माण
2 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया । राम जन्मभूमि विवाद खत्म हुआ । देश का सबसे मुश्किल विवाद शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ , देश आगे बढ़ा ।
कोरोना टीकाकरण : 16 जनवरी 2021 को देश में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ ।