Search Suggest

कॉफी: एक हिन्दी कहानी | Coffee: Short Story In Hindi

LaghuKatha coffee : संभालना आ जाए , तो जिंदगी संभल जाती है । लघुकथा कॉफी एक हिन्दी कहानी आज रात के खाने में क्या बनाऊं ? " आज बीना ने ड्रॉइंग रूम मे

Short story coffee : संभालना आ जाए , तो जिंदगी संभल जाती है ।

लघुकथा कॉफी एक हिन्दी कहानी

लघुकथा कॉफी एक हिन्दी कहानी  

आज रात के खाने में क्या बनाऊं ? " आज बीना ने ड्रॉइंग रूम में बैठे अपने पति से मुस्कुराते हुए पूछा । 

' क्यों आज मेरा जन्मदिन है जो छप्पन भोग बनेगा ? जो मन हो बना लो रोज - रोज एक ही सवाल , तुम बोर नहीं होतीं क्या रोज पूछकर ? ' अनिल ने तुनक कर कहा । उंगलियां और निगाहें अब भी लैपटॉप पर ही थीं ।  

बीना चुपचाप किचन में चली गई । बोली कुछ नहीं , भीगी पलकों ने दर्द समेट कर आंखों के भीतर ही मींच लिया था । 

अनिल को एहसास हुआ कि उसने ऑफिस का सारा गुस्सा बेवजह बीना पर निकाल दिया । कुछ देर बाद ही मन कचोटने लगा । अनिल को आत्मग्लानि महसूस हुई । उठकर किचन में गया ।

Read More Kahani:-

बाड़ और झाड़ी हिन्दी कहानी | Kahani Baad our Jhadi

कहानी विश्वास की जीत | Vishwas ki Jeet Hindi Story

लघुकथा: उपहार 

' क्या पका रही हो ? ' अनिल ने बेहद मुलायम लहजे में पूछा । हालांकि उसे साफ़ - साफ दिख रहा था बरसात में उसके पसंदीदा बाटी - भर्ते की तैयारी चल रही थी । बीना ने कोई जवाब नहीं दिया । 

' अच्छा चलो , तुम थोड़ी देर बैठो , मैं चाय बनाकर लाता हूं । नहीं चाय रहने देते हैं । बारिश हो रही मैं तुम्हारी पसंदीदा कॉफी बनाकर लाता हूं । साथ में तुम्हारे फेवरेट काजू फ्राय भी ! ' अनिल ने बीना के हाथ से दूध का पतीला लेते हुए कहा । 

' चलो भी ! रहने दो जिंदगी में कभी कड़ाही चूल्हे पर चढ़ाई भी है जो आज काजू तलोगे ? तुम बैठो मैं ही बनाकर लाती हूं'- बीना ने मुस्कुराते हुए कहा । 

अनिल विजयी मुस्कान के साथ बाहर निकल आया । नाराजगी और उदासी ज्यादा बढ़ती उससे पहले अनिल ने बात सम्हाल ली । अनिल जानता था कि असल में सम्हाला तो पत्नी ने था- बात को बिना तूल दिए हुए । वह तो हमेशा पति को जीतते देखना चाहती है । फिर स्वयं से भी भला कैसे हारने देती ! कुछ देर बाद ड्रॉइंग रूम अनिल और बीना के ठहाकों से मूंज रहा था की महक ने पूरे कमरे में भर दी थी ।

Read More Kahani:-

मुझे जीना है: Short Story in Hindi

जिंदगी का इम्तेहान: Sort Story in Hindi

कहानी: बीच में घर एक हिन्दी कहानी

मेरा मायका: छोटी कहानी

कॉफी: एक हिन्दी कहानी

कहानी तेनालीराम ने बचाई जान एक हिन्दी शॉर्ट स्टोरी

कहानी हरी मिर्च वाला दूध

आत्मबल: एक बोधकथा

बोधकथा : सच्ची शिक्षा कैसे हासिल होती है

Thanks for Visiting Khabar's daily updateFor More कहानी, click here. 



Rate this article

एक टिप्पणी भेजें