Type Here to Get Search Results !

लघुकथा: उपहार | Uphaar Short Story Hindi Kahani

कभी कोई एक बिंदूरखने की जगह दे देता है, तो जीवनरेखा खींचने का सिलसिला बनाने में सफलता मिल जाती है। वही बिंदू सबसे बड़ा उपहार है ।


लघुकथा: उपहार | short story uphaar hindi kahani | kahainyan


लघुकथा: उपहार | Uphaar Short Story Hindi Kahani 


आज उसका जन्म दिन था। बच्चे व पत्नी स्वागत में व्यस्त थे। कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। टेबल सजाई जा रही थी। रंग - बिरंगे गुब्बारे देख बच्चे चहक रहे थे। उपहारों के रंग-बिरंगे पैकेट्स थे । सभी तैयारियों में लगे थे । बड़ा-सा केक टेबल पर सजाया हुआ था ।


और वह न जाने कहां खो गया। उसकी स्मृति उसे कई साल पीछे ले आई .. जब वह मात्र 12-13 साल का था। शहर में एक पेड़ के नीचे बैठा रहता। आने-जाने वालों के सामने हाथ फैलाकर भीख मांगता । शाम तक इतना हो जाता कि उसका व उसकी मां का पेट पल जाता। एक दिन वहां से एक साहब गुजरे । वे शहर में नए आए थे । अपने ऑफिस पैदल ही जाते थे । वह दौड़ कर उनके पास गया ।


Read More Kahani:-


कहानी हरी मिर्च वाला दूध

आत्मबल: एक बोधकथा

बोधकथा : सच्ची शिक्षा कैसे हासिल होती है 


हाथ जोड़कर नमस्ते करके हाथ फैला दिया। उसे कुछ ज्यादा ही उम्मीद थी कि साहब हैं, तो बीस का नोट तो हाथ में आएगा ही। लेकिन ऐसा नहीं हुआ । उल्टे उनके भाव से साफ़ जाहिर हुआ की उसका इस तरह से हाथ फैलाना उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। फिर भी पांच का सिक्का हथेली पर रख दिया । 


एक दो दिन तो इस तरह रोज़ मांगते रहने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। दो-पांच रुपए हाथ में रख दिया करते, पर उनके मिजाज से लगता था कि उन्हें भिखमंगों से नफरत है। एक दिन उन्हें गुस्सा आ ही गया । बुरी तरह से डांट दिया । कहने लगे - 'शर्म नहीं आती भीख मांगते हुए। अच्छे-भले सेहतमंद हो, मेहनत करके खाओ । 


तुम्हारी तरह सभी भीख मांगने लग जाएं तो देश में कमाएगा कौन? हमारे देश के जितने भी भीख मांगने वाले हैं अगर मेहनत करने लग जाएं तो हमारी अर्थव्यवस्था को काफी गति मिल सकती है । साहब के चेहरे पर गुस्से को भांपकर वह चुपचाप गर्दन नीची कर पेड़ की तरफ लौट गया । 


अब साहब उसे रुपया नहीं देते। वह दौड़ कर उनके पास भी नहीं जाता। बस पेड़ की छाया में बैठा रहता। साहब भी तिरछी नजरों से घूरते हुए तेजी से निकल जाते। एक दिन साहब ख़ुद उसके पास आए । पास बैठे और हालचाल पूछा। उसे लगा आज साहब मूड में हैं, उसे बीस-पचास का नोट दे देंगे, पर ऐसा नहीं हुआ । वे पैसों की जगह एक पैकेट देकर कहने लगे- 'आज मैं तेरे लिए एक उपहार लाया हूं ।' फिर पैकेट खोला, उसमें से निकली वजन तौलने वाली मशीन देते हुए बोले-' आज से तुम्हें भीख मांगने की जरूरत नहीं । 


ये मशीन सामने रख देना। लोग अपने आप तुलेंगे और तुझे पांच रुपए देकर जाएंगे । इससे तुझे किसी के सामने हाथ भी फैलाना नहीं पड़ेगा । तुम अपने मेहनत की खाओगे । 'कहकर उन्होंने गाल पर हल्की सी थपकी दी और चले गए । उसकी आंखें भर आईं । 


अब वे हमेशा उसके पास खुद रुकते । उसका हालचाल पूछते । उसकी दिन-भर की कमाई का पूछते । कभी-कभी हंस कर मजाक में कहते- ' पैसों की बचत करके रखना, तेरी शादी जो करनी है । 


धीरे-धीरे पैसों की भी बचत होने लगी। इस बीच चाय की दुकान भी खोल ली । दुकान चल निकली तो धंधे का विस्तार कर लिया। आज भरा पूरा परिवार, पैसा गाड़ी अच्छे दोस्त सब कुछ है । किसी चीज की कमी नहीं है । पर साहब जाने कहां होंगे । उनका तो कुछ ही महीनों बाद तबादला हो गया था ।


'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाने के साथ उसका ध्यान टूटा। उसने मोमबत्तियां बुझाई। सब ने उपहार भेंट किए, पर उसे वह उपहार याद आ रहा था, जिसने उसकी जिंदगी को बदल दिया था। उसी उपहार ने उसे इस मकाम तक पहुंचाया। न जाने कहां होंगे वे साहब। पर जहां भी होंगे सैंकड़ों को नई राह दिखा रहे होंगे । अपने साहब को याद करते हुए उसकी आंखें नम हो आईं ।


Read More Kahani:-


फांस एक hindi kahani | phans hindi story

काबुलीवाला |कहानी पांच वर्षीय लड़की मिनी और एक पठान द फ्रूटसेलर

कहानी पोस्टमास्टर: रबीन्द्रनाथ टैगोर की श्रेष्ठ कहानियां

लल्ला बाबू की वापसी: रबीन्द्रनाथ टैगोर की श्रेष्ठ कहानियां

दृष्टि दान hindi story: रबिन्द्रनाथ टैगोर की श्रेष्ठ कहानी

जिंदगी का इम्तेहान: Sort Story in Hindi

कहानी: बीच में घर एक हिन्दी कहानी

मेरा मायका: छोटी कहानी

कॉफी: एक हिन्दी कहानी

कहानी तेनालीराम ने बचाई जान एक हिन्दी शॉर्ट स्टोरी


Thanks for Visiting Khabar Daily Update for More कहानियां Click Here.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.