Makeup Tips: मेकअप से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Makeup Tips: सजना-संवरना किसे पसंद नहीं, परंतु क्या आप संवरने के दौरान खुद कि स्वच्छता का ख़्याल रखते हो. मेकअप करना महिलाओं को हमेशा पसंद आता है लेकिन इस दौरान अक्सर स्वच्छता पर खास ध्यान नहीं दिया जाता । ऐसे में संक्रमण की आशंका बनी रहती है । कुछ बातों का ख्याल रखकर इस परेशानी से बचा जा सकता है । अगर आप मेकअप करने के है शौकीन तो मेकअप से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Take special care of these things before Makeup
- सबसे पहले हाथों को एंटीबैक्टीरियल हैंडवॉश से धोएं ।
- लिप ग्लॉस और मस्कारा लगाने के लिए डिस्पोज़ेबल ऐप्लिकेटर का उपयोग करें । ऐसा करने से संक्रमण का खतरा नहीं रहता, क्योंकि उन्हें केवल एक बार डुबोकर प्रयोग करना है और फिर फेंकता है । ये आसानी से उपलब्ध रहते हैं ।
- फॉल्स लेशैज़ लगाती हैं तो एक बार लगाने के बाद दोबारा इस्तेमाल न करें । अगर दोबारा लगाना है तो दूर से सैनिटाइज़ करके ही प्रयोग में लाएं ।
- मेकअप कंटेनर जैसे फाउंडेशन की बॉटल, कॉम्पैक्ट को कभी खुला न छोड़ें । इससे बैक्टीरिया पनपने की आशंका रहती है ।
- इस्तेमाल के बाद तुरंत मेकअप ब्रश और मेकअप के बाकी टूल्स को साफ़ कटके रखें ।
- मेकअप किट और बैग में खुले ब्रश व ढीले ढक्कन की लिपस्टिक आदि न रखें । इनके खुले होने या खुल जाने पर ये बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाते हैं ।
- रोज़ाना मेकअप करती हैं तो किट को हर पंद्रह दिन में धोकर साफ़ कर लें ।
- कुछ लोग उंगली से लिप बाम लगाते हैं । ऐसा करने से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है । किसी दूसरे का लिप बाम भी इस्तेमाल न करें ।
- मेकअप लगाते समय जूलरी न पहनें, बाद में पहनें । इससे एलर्जी आदि की आशंका नहीं रहेगी ।
- मेकअप लगाने के दौरान इस्तेमाल के तौलिये या दिश्यू भी साफ़ होने चाहिए । फाउंडेशन, प्राइमर आदि लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल न करें । इन्हें बॉटल से निकालने के लिए पैलेट नाइफ का इस्तेमाल करें ।
- संक्रमण से बचने के लिए मेकअप ब्रश को किसी और के साथ साझा न करें ।
- त्वचा में संक्रमण है या मुंहासे हैं तो हर उपयोग के बाद मेकअप टूल्स और एक्सेसरीज़ को साफ़ करें ।
- हम अक्सर अपनी , लिपस्टिक, कंसीलर स्टिक आदि को साफ़ करना याद नहीं रखते हैं । इन्हें अल्कोहल वेट वाइप से साफ़ किया जा सकता है । इससे उत्पाद की ऊपटी पतली परत निकल जाएगी और सफाई भी हो जाएगी ।
- बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए हर उपयोग से पहले पेंसिल आई लाइनर और लाइनर को हल्का-सा छील लें ।
- तरल सौंदर्य प्रसाधनों जैसे फाउंडेशन, मस्कारा, लाइनर आदि में कभी भी डबल-डिप न करें । एक बार में अनुमानित मात्रा में उत्पाद निकाल लें ताकि आपको उपकरण को दो बार डुबोने की आवश्यकता न पड़े ।
Read More:-
Selfie side effects: क्या आप जानते है सेल्फी लेने से चेहरा बिगड़ रहा
Hand Care Tips: हाथों की सेहत से ना करें समझोता
साड़ी संग कमरबंद ट्राय किया ये देगा आपको अच्छा लुक
Lash Lift Treatment: पलकों की खूबसूरती लैश लिफ्ट ट्रीटमेंट मेकअप टिप्स और सावधानियाँ
Fitness Mistakes: एक्सरसाइज करने में ना करें ये गलतियां
Thanks for Visiting Khabar daily update. For More Topics click here.
एक टिप्पणी भेजें