Search Suggest

BDO यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद द्वारा स्वच्छता कूड़ा निस्तारण के संर्दभ में एक बैठक की गई।

यम्केश्वर:जनप्रतिनिधियों के साथ खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद द्वारा स्वच्छता कूड़ा निस्तारण के संर्दभ में एक बैठक की गई।
BDO यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद द्वारा स्वच्छता कूड़ा निस्तारण के संर्दभ में एक बैठक की गई।

यम्केश्वर:जनप्रतिनिधियों के साथ खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद द्वारा स्वच्छता कूड़ा निस्तारण के संर्दभ में एक बैठक की गई।

नीलकंठ(अलकेश कुकरेती: ग्राम पंचायत जोगियाना के पंचायत भवन में घटटूगाड, रत्तापानी, जोगियाना, बैरागढ़, मोहम चट्टी में संचालित कैम्प के यूनियन के पदाधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों के साथ खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद द्वारा स्वच्छता कूड़ा निस्तारण के संर्दभ में एक बैठक कर विचार विमर्श किया गया। 

जिसमें जगह जगह कूड़ा सैग्रिगेमन सेंटर स्थापित करने तथा कूड़ा वाहन की व्यवस्था बावत निर्णय लिया गया। तथा कैम्प संचालकों से यूजर्स चार्ज लेने पर सहमति बनी। बैठक में श्रीमती मीना बेलवाल अध्यक्ष प्रधान संगठन श्री विनोद बिष्ट प्रधान जोगियाना श्री सन्दीप प्रधान मराल कैप्म यूनियन के अध्यक्ष कलम सिंह राणा ए डी यो पंचायत श्री दिनेश रावत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रॉकी पंवार इत्यादि उपस्थित रहे।

Rate this article

एक टिप्पणी भेजें