Type Here to Get Search Results !

Subuhi khan biography in hindi | सुबुही खान जीवन परिचय

सुबुही खान की जीवनी हिंदी में:- 36 साल की Subuhi khan भारतीय सुप्रीम कोर्ट की एक वकील और एक जानी-मानी सामाजिक सेविका है। सुबुही खान का जन्म 30 नवंबर 1986 में मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ था। इन्हें आप टीवी डिबेट पर अपनी बातों को तार्किक और बौद्धिक आघार पर रखते हुए देख सकते हैं.


Subuhi khan, सुबुही खान जीवन परिचय


आज हम बात करेंगे ऐसी लेडी के बायोग्राफी(biography) के बारे में जो क्रांतिकारी कि धरती रही जिला मेरठ की रहने वाली है. सुबुही खान वो महिला है जो हमेशा देश के लिए मुखर होकर अपनी बात को रखती है, साथ ही वह देश में रह रहे कट्टरपंथियों और देशद्रोहियों को अपनी बातों से बहुत से टीवी डिबेट(TV debate) में लताड़ भी लगाती है, जो देश के आन-बान-शान पर सवाल उठाते हैं। 


उन्हें आप सुबुही खान के नाम से जानते हैं,जो कि हमेशा देश को धर्म और जाति से ऊपर रखती है। वैसे तो ये तो पेशे से वकील है,इसके साथ ही ये सामाजिक कार्यकर्ता और एक धार्मिक वक्ता कि भूमिका बखूबी निभाती हैं तो आइये जानते हैं- Subuhi Khan Biography in Hindi, Age, Height, Wiki, Family, Husband & More.


यह भी पढ़ें - Ma Huateng biography in Hindi | Tencent CEO | Pony Ma


Subuhi khan Biography in Hindi Age Height  Family Husband & More


Subuhi Khan Date of birth ,Subuhi khan biography in hindi,age,height,wiki,family,husband &more,  Subuhi khan instagram


Subuhi khan biography in Hindi


पूरा विवरण 

नाम 

सुबुही खान

पूरा नाम

सुबुही यूसुफजई खान

उपनाम

सुबुही

जन्म तिथि              

30 नवंबर 1986

उम्र

36

जन्म स्थान

मेरठ, उत्तर प्रदेश

पिता का नाम

स्वर्गीय परवेज खान

माँ का नाम 

शाहीन खान

भाई का नाम 

जानकारी नहीं

वैवाहिक स्थिति 

वैवाहिक 

पति का नाम 

नील पटेल

बेटे का नाम

कबीर

राष्ट्रीयता 

भारतीय

लिंग 

महिला

वर्तमान शहर

नई दिल्ली, भारत

प्रोफेशन

सुप्रीम कोर्ट कि वकील,

सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक,

सार्वजनिक वक्ता

गृहनगर

मेरठ ,उत्तर प्रदेश

स्कूल

जानकारी नहीं

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय दिल्ली

शिक्षा योग्यता

वाणिज्य स्नातक

और एलएलबी   

धर्म 

मुस्लिम

राशि

धनुराशि 

मातृ भाषा

हिंदी

शौक 

नृत्य, बागवानी,

चित्रकारी

और किताबें पढ़ना

Net Worth

लगभग 5 से 10 करोड़

Physical Stats

ऊंचाई  सेंटीमीटर मैं 

5’3”(5fit 3 inch)

वजन

75-80kg

आई कलर

काला

हेयर कलर

काला

त्वचा के रंग

भारतीय गोरा रंग


subuhi khan lawyer instagram, Subuhi Khan


Introducation Early Life & Family

सुबुही का पूरा नाम सुबुही यूसुफजई खान ( Subuhi Yusufzai Khan ) है। यह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म  30 नवंबर 1986 में मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ था। Subuhi Khan ki Age 36 साल है, सुबुही खान पैसे से सुप्रीम कोर्ट की वकील कम्युनिस्ट सोशल वर्कर व मोटिवेशनल स्पीकर, Spiritual Seekar भी हैं, वह अपनी बात को निडरता से जनता के सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। वह अपने आप को सनातनी मुस्लिम बताती है।


यह भी पढ़ें -  Neeraj Chopra biography in Hindi, age, wiki, family, net worth बायोग्राफी Neeraj Chopra biography in Hindi, age, wiki, family, net worth


subuhi khan family , subuhi khan husband , subuhi khan son pic


शिक्षा एवं करियर की शुरुआत Education & Career start


इन्होने प्रारंभिक शिक्षा मेरठ में पूरी करी  इसके बाद दिल्ली के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय दिल्ली से वाणिज्य स्नातक (Bachelor of Commerce) और एलएलबी (Bachelor of Legislative Law)  की डिग्री प्राप्त की।

सुबुही ने अपने करियर की शुरुआत हेड्रिक एंड स्ट्रगल्स में एक शोध विश्लेषक के रूप में की थी। इसके बाद वह इवैल्यूसर्व में शामिल हो गईं जहां उन्होंने मार्केट रिसर्च एनालिस्ट के रूप में काम किया। 

अभी वे एक वकील है और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती है। आपने अक्सर बहुत से न्यूज़ डिबेट में सुबुही खान को देखा होगा वह देश के हर ज्वलंत मुद्दे धार्मिक डिबेट व राजनैतिक विश्लेषक के तौर पर उन्हें देखा जा सकता है


Subuhi khan biography in hindi,age,height,wiki,family,husband &more, subuhi khan income


सुबुही खान के बारे में रोचक तथ्य


इन्हें अक्सर विभिन्न न्यूज़ चैनलों में किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है जहां वह अपनी बात बड़े ही तार्किक और बौद्धिक आधार पर देते हैं सुबुही खान सुर्खियों में तब आई जब इन्होने 2019 में ट्रिपल तालक अधिनियम के साथ-साथ सीएबी सीएए एनआरसी जैसे अधिनियमों के समर्थन में इन्होंने टीवी डेबिट में अपनी आवाज को बुलंद किया। 


और वह काफी लोकप्रिय भी हुई उनकी लोकप्रियता काफी बड़ी उन्होंने इन कानूनों को देश के मुसलमानों के खिलाफ नहीं बताया साथ ही यह भी कहा कि देश के हर मुस्लिमों को इस कानून का स्वागत करना चाहिए जिसके कारण वह कई धार्मिक कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गई थी। 


वकालत के आलावा इनके कुछ शौक के बारे में बात करें तो इन्हें डांसिंग,पेंटिंग,बागवानी तथा इसके अलावा वह गीता पढ़ना भी पसंद करते हैं उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है। 


Subuhi khan biography in hindi,age,height,wiki,family,husband &more


फरवरी 2020 में, टीवी डेबिट में, सुबुही ने हैदराबाद शहर को मिनी पाकिस्तान कहा था। सामाजिक कार्यकर्ता एसक्यू मसूद और एमए अकरम उसकी बात से बहुत निराश हुए और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


वह योग में प्रशिक्षित हैं और योग सिरोमणि से प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।


सुबुही सोशल नेटवर्क पर काफी एक्टिव रहती है और माद्यमों से वह अपनी बात को लोगों तक पहुँचाती है इनके ट्वीटर पर 103.2K Followers है, तथा फेसबुक में 534k Followers हैं।

 

Social Media  links

Twitter

Click Here

Facebook

Click Here

Youtube

Click Here

Instagram

Click Here

Email id                    subuhikhan7@gmail.com

Contact number             0711424836



Faqs


सुबुही खान कौन है?

सुबुही खान एक भारतीय नागरिक सुप्रीम कोर्ट की एक अधिवक्ता और जानी-मानी सामाजिक सेविका है.

सुबुही खान का पूरा नाम क्या है?

सुबुही खान का पूरा नाम सुबुही यूसुफजई खान है

सुबुही खान का धर्म क्या है?

सुबुही खान मुस्लिम धर्म से बिलॉन्ग करती हैं और अपने आप को सनातनी मुस्लिम कहती है.

क्या सुबुही खान ने हिंदू धर्म अपना लिया?

सोशल मीडिया पर एक अफवाह चली थी जिसमें यह दावा किया गया था कि सुबह ही खान ने हिंदू धर्म अपना लिया है जोकि सरासर गलत है, हां परंतु सुबुही खान अपने आपको सनातनी मुस्लिम जरूर कहती है.

सुबुही खान की जन्म तिथि क्या है?

30 नवंबर 1986

सुबुही खान की मां का नाम क्या है?

Enter Your सुबुही खान की मां का शाहीन खान है.

सुबुही खान के पिता का क्या नाम है?

सुबुही खान के पिता का नाम स्वर्गीय परवेज खान है.

सुबुही खान का जन्म कहां हुआ था?

सुबुही का जन्म स्थान मेरठ उत्तर प्रदेश है.

सुबुही खान के पति का क्या नाम है?

सुबुही खान के पति का नाम नील पटेल है.

सुबुही खान की हॉबी क्या है?

सुबुही खान को डांसिंग गार्डनिंग पेंटिंग और किताबें पढ़ने का शौक है.



Thanks for Visiting the Khabar Daily update. For More Biographies, Click Here.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.