-->

BDO यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद के नेतृत्व में नीलकंठ क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया

उत्तराखंड ब्लॉक यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी सुश्री दृष्टि आनंद के नेतृत्व मे नीलकंठ महादेव ओर उसके आसपास के क्षेत्र में स्कूल के

उत्तराखंड ब्लॉक यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी सुश्री दृष्टि आनंद के नेतृत्व मे नीलकंठ महादेव ओर उसके आसपास के क्षेत्र में स्कूल के छात्रों के सहयोग से जन सफाई अभियान व्यापक रूप से चलाया गया।


BDO यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद के नेतृत्व में नीलकंठ क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया


नीलकंठ (अलकेश कुकरेती):- खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर सुश्री दृष्टि आनंद के नेतृत्व में नीलकंठ क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में नीलकंठ क्षेत्र के व्यापारी एवं नीलकंठ इंटर कालेज के छात्रों एवं अध्यापकों में प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुश्री दृष्टि आनंद ने व्यापारियों एवं छात्रों को स्वच्छता का महत्व भी समझाया व सफाई के प्रति जागरूक भी किया व स्वंय भी क्षेत्र से कूड़ा इकट्ठा किया। नीलकंठ क्षेत्र से लगभग 50 किलो कूड़ा इकट्ठा किया गया जिसे मंडोगी स्थित डम्पिंग जोन में भेजा गया।


इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सोहन जोशी. जे ई मनरेगा सुधीर बिज्ल्वान, ग्राम रोजगार सेवक बलराम कपरुवाण, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नितिन रावत ग्राम प्रधान तोली राजकुमारी देवी, नीलकंठ मंदिर के सचिव श्री धन सिंह राणा, नीलकंठ व्यापर सभा से अवनीश नौटियाल मौजद रहे।