13.76 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक एलोन मस्क इन दिनों महज 375 वर्ग फीट के मॉड्यूलर घर में रह रहे हैंस्पेस-एक्स के संस्थापक,और टेस्ला के सीईओ,न्यूरालिंक के सीईओ,सोलारसिटी के चेयरमैन,ओपनएआई के को-चेयरमैन,एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं.
![]() |
एलोन मस्क इन दिनों महज 375 वर्ग फीट के मॉड्यूलर घर में रह रहे हैं |
एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क 13. 76 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स है। फिर भी वह इन दिनों 375 वर्ग फीट के छोटे से मकान में रह रहे हैं जिसका किराया करीब 3500000 रुपए हैं वजह यहां उनकी कंपनी स्पेसएक्स का सेटेलाइट प्रोजेक्ट चल रहा है
जेफ बेजोस ने Amazon CEO पद छोड़ा ,परोपकार और दूसरे काम करेंगे ,एंडी बने सीईओ
एलोन मस्क इन दिनों महज 375 वर्ग फीट के मॉड्यूलर घर में रह रहे हैं
Modular home
यह छोटा मॉड्यूलर मकान टेक्सास में स्पेसएक्स रॉकेट की लॉन्च साइट पर ही है। मकान में बाथरूम ओपन किचन लिविंग एरिया और छोटा सा बेडरूम है।
कंटेनर डिजाइन
इस स्टूडियो अपार्टमेंट को मशहूर डिजाइनर कंपनी बाक्सबल ने बनाया है। यह मूल रूप से एक छोटे कंटेनर में बना है और इससे कहीं भी ले जा ना आसान है।
Open space concept
मस्क का यह घर ओपन स्पेस कांसेप्ट पर है जिसमें बेडरूम से सटा हुआ लिविंग स्पेस है इसमें 2 लोगों के लिए सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद है।
फोल्डेबल किचन
घर में लिविंगस्पेस से लगा हुआ एक छोटा सा किचन भी है जो फोल्डेबल किचन है। कंपनी के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला कंटेनर घर है