Pets Care: गर्मी का मौसम पालतू जानवर (pets) के लिए भी काफ़ी मुश्किलभरा होता है .ऐसे में उसका ख़्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है . How to take care of your pets आइये जानते है इस लेख में...
Pet Care: How to take care of pets in summer in Hindi
हमारी तरह पशु भी गर्मी की तपन सहन नहीं कर पाते . जिस तरह हमें गर्मी में अधिक प्यास लगती है और ठंडा वातावरण अनुकूल लगता है , उसी तरह पशुओं को भी महसूस होता है . तपती गर्मी में पालतू को डिहाइड्रेशन हो सकता है और वे परेशान भी हो सकते हैं.
Must Read: जिंदा होगा विशालकाय मैमथ हाथी
Must Read: जीवों में भी होता है Sixth Sense
उन्हें तापघात यानी हीटस्ट्रोक की समस्या भी हो सकती है . वे अपनी दिक़्क़त बयां नहीं कर सकते इसलिए इस गर्म मौसम में उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना आपकी ज़िम्मेदारी है .
हीटस्ट्रोक के लक्षण ....
ज्यादा हांफना , अत्यधिक लार गिरना , थका हुआ दिखना , गहरे लाल मसूड़े , शुष्क त्वचा , बढ़ा हुआ शारीरिक तापमान , उल्टी - दस्त होने जैसे लक्षण Pets में नज़र आ सकते हैं.
Pet Care tips: How to take care of pets in summer in Hindi
- पालतू जानवरों को डिहाइड्रेशन न हो , इसलिए दिन 1 में कई बार उसे ठंडा और साफ़ पानी देते रहें . पानी में बर्फ के टुकड़े भी डाल दें .ज्यादा जरूरत हो तो ग्लूकोज आदि भी दे सकते हैं .
- दोपहर में बाहर ले जाएं तो पालतू को कार में न छोड़ें , क्योंकि कार गर्म हो जाती है . इस वजह से उन्हें समस्या हो सकती है.
- अपने पालतू pets को छाया में रखें . पंखे - कूलर या फिर एसी में रखना अच्छा रहेगा , क्योंकि उन्हें -अधिक गर्मी लगती है .
- गर्मी के मौसम में उन्हें संतुलित आहार दें . सुबह व शाम के वक़्त खिलाना सही रहेगा . साथ ही उनके भोजन में वसा की मात्रा घटाएं और फाइबर की मात्रा बढ़ा दें . इसके लिए पशुचिकित्सक से advice ले सकते हैं .
- अपने पालतू animals को धूप में घुमाने से बचें . घुमाने ले आयाम ही करवाएं .
- पालतू को दही - छाछ , तरबूज , खरबूज , खीरे के अलावा मौसमी फल जैसे आम इत्यादि दे सकते हैं . किंतु इनके बीज और गुठलियां अवश्य ' निकाल दें .
- अगर आपके पास लंबे बालों वाली नस्ल का पालतू है तो उसकी कटिंग भी करवाएं , ताकि बालों की मोटी परत के कारण उसे गर्मी न लगे .
- अपने pets को अच्छे पेट - शेम्पू से नहलाएं. जूं चिचड़ ( कीड़े ) न हों इसका ध्यान रखें , समय - समय पर जांच करते रहें.
- Pet's को पानी से खेलना पसंद होता है . ख़ासतौर पर गर्मी के मौसम में उन्हें ऐसा करना अधिक अच्छा लगता है . उनके लिए बड़ा टब या टंकी की व्यवस्था कर सकते हैं . इसके अलावा गर्मी से राहत के लिए गीले कपड़े से उन्हें पोंछ भी सकते हैं.
- Dogs की कुछ नस्लों को सनबर्न भी हो जाता है . इसलिए ख़ास उनके लिए बनाई जाने वाली सनस्क्रीन लगा सकते हैं .