![]() |
covid-19-update |
हैदराबाद कि छात्रा ने किया कमाल, चावल के दानों पर लिख डाली पुरी भागवत गीता
कोरोना वैक्सीन अपडेट | covid-19 vaccine latest update
Drugs Controller Of India( DCGI) ने कोरोना वेक्सीन को इमरजेंसी फ़ाइनल मंजूरी दे दी है !आपको बता दे की वो कोन सी वेक्सीन है जिन्हे मंजूरी मिली है आपको बता दे की कोवीसील्ड और कोवेक्सीन ये दो वो वेक्सीन है,जिन्हे फ़ाइनल अप्रूवल मिलने से देश को नए साल के शुरुआती दिनों देश के वैज्ञानिकों की तरफ से खुसखबरी मिली है!
कोवीसील्ड वेक्सीन
पहले ये कोविड-19 वैक्सीन तीन चरणों मैं लगाई जाएगी
पहले चरण मैं वैक्सीन एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स को लगाई जायेगी,जिनकी पहचान की गयी है
दूसरे चरण मै Covid-19 Vaccination दो करोड़ फ्रंट वर्कस जिसके अंदर पुलिस,सेना के जवान,सफाई कर्मी शामिल है
तीसरे चरण 27 करोड़ लोगों को को जिसमे 50 साल से अधिक उम्र वाले ,और गंभीर बीमारी वाले लोग शामिल है ! जिनको कोरोना का ज्यादा खतरा है
Covid-19 Vaccination के लिए सरकार
की और से "Co-Win App" जारी
किया जायेगा ,इस ऐप्स पर
पूरी जानकारी मिलती रहेगी !
![]() |
corona-virus-pic |
इन दोनों वैक्सीनों को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने से पुरे देश मै कोरोना के बढ़ते प्रभाव से छुटकारा मिलेगा इमरजेन्सी शब्द का प्रयोग इस लिए किया गया गया है क्युकी देश मै कोरोना महामारी का दौर चल रहा हैऔर ऐसी स्थिति मै कोरोना वेक्सिनेशन का किया जाना बहुत ही जरुरी है
आपको बता दे की हेल्थ मिनिस्ट्री ने पुरे देश के सारे जिलों को पहले ही एक लेटर भेज चूका है जिसमें कहा गया है की जब वेक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो ,
जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाय उसकी मॉनिटरिंग की जाय ,उसको कोई साइडइफेक्ट तो नहीं हो रहा या वो बीमार तो नहीं पड़ रहा उसपर निगरानी की जाय देश के पुरे प्रसासन को पहले ही वेक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कह गया है
कोरोना वेक्सिनेशन से पहले पुरे देश मै २ जनवरी को देश के 119जिलों के 260 जगहों पर वेक्सिनेशन का ट्रायल हुआ