-->

कोरोना वैक्सीन अपडेट | covid-19 vaccine latest update

देश को मिली दो स्वदेसी कोरोना वेक्सीन , Drugs Controller Of India( DCGI) ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी कोरोना वेक्सीन अपडेट पर दी पूरी जानकारी ,दो कोरोना

covid-19,coronavirus
covid-19-update
देश को मिली दो स्वदेसी कोरोना वेक्सीन Drugs Controller Of India( DCGI) ने  प्रेस कांफ्रेंस कर दी कोरोना वेक्सीन अपडेट पर  दी पूरी जानकारी,दो कोरोना वैक्सीन  को मिली मंजूरी

हैदराबाद कि छात्रा ने किया कमाल, चावल के दानों पर लिख डाली पुरी भागवत गीता

 कोरोना वैक्सीन अपडेट | covid-19 vaccine latest update

 Drugs Controller Of India( DCGI) ने कोरोना वेक्सीन को इमरजेंसी फ़ाइनल मंजूरी दे दी है !आपको बता दे की वो कोन  सी वेक्सीन है जिन्हे मंजूरी मिली है आपको बता दे की कोवीसील्ड और कोवेक्सीन ये दो वो वेक्सीन है,जिन्हे फ़ाइनल अप्रूवल मिलने से देश को नए साल के शुरुआती दिनों देश के वैज्ञानिकों की तरफ से खुसखबरी मिली है!

कोवीसील्ड  वेक्सीन 

कोवीसील्ड वेक्सीन :- ये वेक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका कंपनी भारत के सीरम इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर वैक्सीन को तैयार की गई है  भारत में यह वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से लॉन्च होगी ! कोविशील्ड वैक्सीन चिंपैंजी के एडेनोवाइरस से निर्मित की गई है

 कोवेक्सीन

 कोवेक्सीन :-ये वैक्सीन हैदराबाद स्थिति  भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिल कर बना ली गयी है !कोवाक्सिन कोरोना वायरस के इनएक्टिवेटेड वायरस पर आधारित है!

आपको बता दे की कोवीसील्ड  वेक्सीन को 1 जनवरी 2021 को एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी मिली थी ,2 जनवरी  को  कोवेक्सीन  को भी कमेटी द्वारा इमरजेंसी अप्रुवल मिल चूका था ,और आज 3  जनवरी को दोनों वैक्सीनों को DCGI की फाइनल अप्रुवल  मिला है


corona daily update,corona,
corona-vaccination

पहले ये कोविड-19 वैक्सीन तीन चरणों  मैं लगाई जाएगी

पहले चरण मैं वैक्सीन एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स को लगाई जायेगी,जिनकी पहचान की गयी है

दूसरे चरण मै Covid-19 Vaccination दो करोड़ फ्रंट वर्कस जिसके अंदर पुलिस,सेना के जवान,सफाई कर्मी शामिल है

 तीसरे चरण 27 करोड़ लोगों को को जिसमे 50 साल से अधिक उम्र वाले ,और गंभीर बीमारी वाले लोग शामिल है ! जिनको कोरोना का ज्यादा खतरा है

Covid-19 Vaccination के लिए सरकार की और से "Co-Win App"  जारी किया जायेगा ,इस ऐप्स पर पूरी जानकारी मिलती रहेगी !


orona update in india in hindi today,coronavirus,
corona-virus-pic

इन दोनों वैक्सीनों  को इमरजेंसी  अप्रूवल मिलने से  पुरे देश मै कोरोना के बढ़ते प्रभाव से छुटकारा मिलेगा इमरजेन्सी शब्द का प्रयोग इस लिए किया गया गया है क्युकी देश मै  कोरोना महामारी का दौर चल रहा हैऔर ऐसी स्थिति मै कोरोना वेक्सिनेशन का किया जाना बहुत ही जरुरी है

आपको बता दे की हेल्थ मिनिस्ट्री ने पुरे देश के सारे  जिलों को पहले ही एक लेटर भेज चूका है जिसमें कहा गया है की जब वेक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो ,

जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाय उसकी मॉनिटरिंग की जाय ,उसको कोई साइडइफेक्ट तो नहीं हो रहा या वो बीमार तो नहीं पड़ रहा उसपर  निगरानी की जाय देश के पुरे प्रसासन को पहले ही वेक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कह गया है

कोरोना वेक्सिनेशन से पहले पुरे देश मै  जनवरी  को देश के 119जिलों के 260 जगहों पर वेक्सिनेशन का    ट्रायल  हुआ जिसे Dry Run नाम दिया गया !