![]() |
अमेरिका के जुआन डे फूका द्वीप जहाँ सिर्फ एक इंसान रहता है |
परन्तु आश्चर्य की बात यह है की यहाँ पर मार्टी ब्लूवॉटर अकेले रहते हैं ये यहां आजीवन रहने वाले एकलौते किराएदार हैं ।
America Washington के समुद्री तट से कुछ ही दुरी पर जुआन डे फूका(Juan de fuca) नामक क्षेत्र में एक छोटा सा द्वीप है । इस द्वीप की लम्बाई दो मील है, और वह 370 एकड़ में फैला हुआ है ।
ये भी देखें :-
- क्रोएशिया एक ऐसा देश जहाँ 12 रूपए में बिक रहा है घर
- Mexico का टिल्टेपक गाँव जो अंधों का गांव नाम से जाना जाता है,इंसान व् जानवर सब अंधे हैं
खेर आश्चर्य की बात यह है की इस द्वीप पर सिर्फ एक अकेला इंसान रहता है नाम है मार्टी ब्लूवॉटर जो की 72 साल के है,और सबसे मजेदार बात यह है ये की यह शख्स यहाँ पर एक लोता किरायेदार भी है,वह भी आजीवन भर के लिए ।
सन 1970 में एक प्रापर्टी डेवलपमेंट ने इस द्वीप पर प्लॉटिंग करनी शुरू करि और समुद्र के किनारी मार्टी को एक अच्छा सा प्लाट खरीदने की डील फिक्स्ड हुई ।
23 साल की उम्र में सन 1971 को ब्लूवॉटर इस सुन्दर द्वीप पर प्लाट देखने आये और वहां की सुंदरता से वह इस कदर प्रभावित हुए की उन्होंने सात हजार डॉलर में प्लाट खरीद लिया।
इसी के साथ वहां विवाद खड़ा होना शुरू हो गया ।
यह द्वीप प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवजंतुओं क लिए एक उत्तम स्थान है। जब प्लाट बिक्री का पता पर्यावरण संरक्षण संगठन को मालूम चला की उपरोक्त स्थान पर आबादी बसाने का कार्य चल रहा है तो उन्होंने इसके खिलाप आवाज उठानी शुरू करि जिसके फलस्वरूप यह मामला सन 1982 में कोर्ट तक पंहुचा ।
इस मुद्दे पर काफी बहस हुई अंत में यह फैसला लिया गया की इस द्वीप को जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए संरक्षित किया जाय और जिन लोगों ने वहां अपने घर बना लिए है उन्हें कोर्ट की और से एक विकल्प चुनने का प्रस्ताव दिया गया।
प्रस्ताव के अनुसार यह तय किया गया की जिन्होंने यहाँ घर बना लिए है वे यहाँ 15 साल 25 साल या आजीवन यहाँ रह सकते है ।
लेकिन मार्टी ब्लूवॉटर ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने यहाँ पर आजीवन रहने का फैसला लिया ।
ब्लूवॉटर एक पर्यावरण प्रेमी है व् साथ ही एकांत में रहना पसंद करते है । उन्होंने अपने जिंदगी के अहम् साल इस द्वीप पर पर्यावरण संरक्षण के लिए बिताये है,और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते हैं।
द्वीप पर बिजली नहीं है, ब्लूवॉटर के पास एक लकड़ी से जलने वाला स्टोव है, खाना पकाने के लिए चूल्हा और पानी गर्म करने के लिए एक गैस से चलने वाला हीटर है।