-->

Roger Federer: बेस्ट पाना है तो बेस्ट दें | Roger Federer motivational speech & quotes in Hindi

Roger Federer Motivational Speech in Hindi Roger Federer: बेस्ट पाना है तो बेस्ट दें 'मैं अपनी टीनएज तक की बात आपको बता रहा हूं। मुझे हार बिल्कुल सहन

Roger Federer Inspiring Quotes 

तैयारी ही मायने रखती है, करियर के आखिरी दिन तक तैयारी बंद न हो- रोजर फ़ेडरर

roger federer inspirational quotes, roger federer motivational quotes, roger federer motivational quotes image

Preparation matters, preparation should not stop till the last day of career.-Roger Federer

समस्याओं से डील करना सीखना होगा, मिसाल बनने के लिए संघर्ष जरूरी है।- रोजर फ़ेडरर

One has to learn to deal with problems, struggle is necessary to set an example.-Roger Federer

बेस्ट पाना है तो बेस्ट दें- रोजर फ़ेडरर

If you want to get the best then give the best.- Roger Federer

सभी को जीत चाहिए, पर जीतेंगे तभी, जब बेस्ट होंगे।- रोजर फ़ेडरर

roger federer inspirational quotes, roger federer inspirational quotes

Everyone wants to win, but will win only when they are the best.- Roger Federer

मुश्किल घड़ी में सकारात्मक सोच ही पार लगा सकती है।- रोजर फ़ेडरर

Only positive thinking can overcome in difficult times.-Roger Federer

यह मानने में कोई बुराई नहीं कि उस दिन वो इंसान आपसे बेहतर था, जिससे आप हारे।- रोजर फ़ेडरर

There is nothing wrong in believing that the person you lost to was better than you that day.-Roger Federer

बेस्ट पाने के लिए बेस्ट देना भी पड़ता है।- रोजर फ़ेडरर

roger federer quotes images

To get the best, you also have to give the best.- Roger Federer

Roger Federer Motivational Speech in Hindi Roger Federer: बेस्ट पाना है तो बेस्ट दें

Roger Federer Best Motivation: 'मैं अपनी टीनएज तक की बात आपको बता रहा हूं। मुझे हार बिल्कुल सहन नहीं होती थी। मुझे पता ही नहीं था कि हारने के बाद कैसे रिएक्ट किया जाता है। मैच हारने के बाद मैं घंटों परेशान रहता था। रैकेट फेंक दिया करता था, देर तक रोता रहता था। यह मेरे पैरेंट्स के लिए भी डिस्टर्ब करने वाला व्यवहार था। वो तो कभी मुझ पर मैच हारने के कारण गुस्सा नहीं हुए, लेकिन मेरे व्यवहार के कारण वो जरूर दुःखी हो जाते थे।

Read More: Muhammad Ali: जिंदगी को हिस्सों में बांटकर उसका आकलन कर सकते हैं

उन्हें टेनिस कोर्ट पर भी मेरे व्यवहार के कारण शर्मसार होना पड़ता था। उन्हें इस बारे में कुछ करना ही था। मुझे रास्ते पर लाने के लिए उन्होंने कोशिश शुरू की। एक मैच हारने के बाद मैं कार में अपना दुखड़ा रो रहा था। मेरे पिता ने मुझे सड़क पर उतारा और मुझे शांत करने के लिए बर्फ में मेरा सिर घुसा दिया। एक बार तो पापा इतना गुस्सा हुए कि मुझे प्रैक्टिस सेशन पर केवल पांच स्विस फ्रैंक का सिक्का देकर घर चले गए। मैंने सोचा वो मजाक कर रहे हैं, क्योंकि घर यहां से मीलों वो एक टीनएजर को ऐसे कैसे छोड़कर दूर था। जा सकते थे, लेकिन वो वाकई चले गए। 

इस बात का मुझ पर बहुत असर हुआ। मुझे अहसास हुआ कि अगर मैं बड़े लेवल पर टेनिस खेलना चाहता हूं, तो इस तरह के बर्ताव से छुटकारा पाना होगा और मैच्योर बनना होगा। मेरा ये टेम्प्रामेंट धीरे- धीरे बदला। इसमें पैरेंट्स के अलावा मेरी पत्नी और मेरे पहले प्रोफेशनल कोच पीटर कार्टर का भी बड़ा हाथ रहा।

Read More:VVS Laxman: अपना कंफर्ट जोन तोड़कर बाहर आना उतना भी मुश्किल नहीं है

मैंने जाना कि आप कभी खेल से बड़े नहीं हो सकते, आप खेल को जरूर अपने सपने जितना बड़ा कर सकते हैं। करियर के शुरुआती दौर में आप दिमागी रूप से खुद को तैयार करते हैं, ताकि बड़ा 'खेल' दिखा सकें। जब आप ये कर लेते हैं तो नए चैलेंज सामने आते हैं। जैसे आपका शरीर आपका साथ छोड़ने लगता है। 

अन्य दिक्कतें सिर उठाती हैं, जो घर, ऑफिस, रिश्तों से जुड़ी हो सकती हैं। लेकिन आपको इन्हें डील करना सीखना होगा। मिसाल बनने के लिए संघर्ष जरूरी है। जैसे उम्र होने के बाद मुझे अपने शरीर को किसी खेल के पहले तैयार करने में करीब ढाई घंटे का वक्त लगता है।

Read More:  Sachin Tendulkar motivational speech in Hindi

 जैसे कार का इंजिन कई नट-बोल्ट की मदद से चलता है, वैसे ही हमारा शरीर है। आज घर से मैदान तक पहुंचने, स्ट्रेचिंग और सुबह का वॉर्मअप करने में ही 45 मिनट लगते हैं। इसके बाद मैच में मैदान पर आधे घंटे का वॉर्मअप, जिम्नास्ट और स्पीड एक्सरसाइज । ढाई घंटे की मेहनत के बाद मैं मैच के लिए तैयार होता हूं। उम्र के साथ यह वक्त बढ़ता है। लेकिन तैयारी से आप मुंह नहीं फेर सकते, फिर आप करियर के किसी भी पड़ाव पर क्यों ना हों।

 ये आप पर निर्भर है कि आप अपनी तैयारी कैसे करते हैं। सोच मायने नहीं रखती, मायने रखती है तैयारी। तैयारी आपके करियर के आखिरी दिन तक बंद नहीं होनी चाहिए, इसके लिए खुद को तैयार रखें।'(विभिन्न इंटरव्यूज में टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर)

Read More:Harsha Bhogle motivational speech in Hindi

Thanks for Visiting Khabar's daily update for More Topics Click Here