क्या आप जानते हैं, स्तनपान मां (breastfeeding mother) को हृदयरोग , कैंसर और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से बचाता है ,पहला दूध इम्युनिटी देता है , 6 सप्ताह बाद शिशु को मिलती है एंटीबॉडी ।
![]() |
स्तनपान मां को हृदयरोग , कैंसर और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से बचाता है |
नवजात शिशु के स्वास्थ्य और उसके जीवन को सुनिश्चित करने में मां का दूध सबसे ज्यादा प्रभावी है । डब्ल्यूएचओ के अनुसार मां के दूध से शिशु में एंटीबॉडी पैदा होती है जो बचपन की कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है । स्तनपान से न केवल शिशु को फायदा होता बल्कि मां को भी इसके कई फायदे मिलते हैं ।
ये भी पढ़े- pregnancy mein गर्भवती महिला इन बातों का विशेषकर रखें ध्यान,बरते निम्न सावधानियाँ
स्तनपान से मां को फायदे स्तनपान कराने से मां को हृदयरोग का खतरा 10 % तक कम होता है । इसी तरह ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 28 % , अर्थराइटिस का रिस्क 50 % तक कम होता है ।
माँ के दूध में नवजात शिशु के लिए 4 बड़े फ़ायदे
इम्यून सिस्टम
जन्म के पहले घंटे में ही मां का दूध पीने वाले बच्चों की कम उम्र में मृत्यु 20 % तक कम होती है । बच्चा वैक्सीनेशन के प्रति बेहतर रिस्पॉन्ड करता है ।
ये भी पढ़े- Heart Disease | दिल को खतरा : शरीर के 5 संकेत जो आपको जानने चाहिए
पाचनतंत्र
जो बच्चे 6 महीने व उससे अधिक समय तक स्तनपान करते है, उन बच्चों में भोजन संबंधी एलर्जी का खतरा बहुत कम होती है ।जैसे डायरिया कम होता है । आतों से संबंधी संक्रमण का खतरा भी लगभग 64 % तक कम होता है ।
रेस्परेटरी सिस्टम
श्वसन संबंधी संक्रमण का खतरा तुलनात्मक रूप से 72 फीसदी तक कम होता है । निमोनिया , सीजनल सर्दी जुकाम का खतरा कम रहता है ।
आईक्यू
इसमें कोलेस्ट्रॉल व अन्य फैट कम होते हैं । नर्व टिशू का विकास अच्छा होता है । ऐसे बच्चों में आईक्यू लेवल 2 से 5 प्वाइंट अधिक होता है ।
जिसके कारण उनका हृदय और भी बेहतर तरीके से काम करता है ।
मां का दूध 1 साल के बालक को यूँ देता है सुरक्षा
माँ का दूध नये जन्मे नवजात शिशु को इम्यूनिटी और प्रोटेक्शन प्रदान करता है।
6 सप्ताह बादः एंटीबॉडी मिलती है ।
3 माह बादः कैलोरी बहुत बढ़ जाती है ।
6 माह बादः दूध में ओमेगा एसिड बढ़ जाता है । इससे बच्चे का दिमाग तेजी से विकसित होता है ।
12 माह बाद: कैलोरी और ओमेगा एसिड उच्च स्तर पर होता है , जो मांसपेशियों और दिमाग के विकास में सहायता करते हैं ।
Thanks for visiting Khabar daily update. For more हैल्थ, click here.