Type Here to Get Search Results !

Breastfeeding मां को हृदयरोग कैंसर,डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से बचाता है

Breastfeeding Mother: क्या आप जानते हैं, स्तनपान मां (breastfeeding mother) को हृदयरोग , कैंसर और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से बचाता है.

breastfeeding mother, माँ के लिए स्तनपान के लाभ, Benefits of breastfeeding for mother,

पहला दूध इम्युनिटी देता है , 6 सप्ताह बाद शिशु को मिलती है एंटीबॉडी । नवजात शिशु के स्वास्थ्य और उसके जीवन को सुनिश्चित करने में मां का दूध सबसे ज्यादा प्रभावी है । डब्ल्यूएचओ के अनुसार मां के दूध से शिशु में एंटीबॉडी पैदा होती है जो बचपन की कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है । स्तनपान से न केवल शिशु को फायदा होता बल्कि मां को भी इसके कई फायदे मिलते हैं ।

 ये भी पढ़े-  pregnancy mein गर्भवती महिला इन बातों का विशेषकर रखें ध्यान,बरते निम्न सावधानियाँ

Breastfeeding से मां को फायदे 

स्तनपान कराने से मां को हृदयरोग का खतरा 10 % तक कम होता है । इसी तरह ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 28 % , अर्थराइटिस का रिस्क 50 % तक कम होता है ।

रेस्परेटरी सिस्टमश्वसन संबंधी संक्रमण का खतरा तुलनात्मक रूप से 72 फीसदी तक कम होता है । निमोनिया , सीजनल सर्दी जुकाम का खतरा कम रहता है । 

आईक्यू: इसमें कोलेस्ट्रॉल व अन्य फैट कम होते हैं । नर्व टिशू का विकास अच्छा होता है । ऐसे बच्चों में आईक्यू लेवल 2 से 5 प्वाइंट अधिक होता है । जिसके कारण उनका हृदय और भी बेहतर तरीके से काम करता है ।

 ये भी पढ़े- आभूषण - चिकित्सा क्या है समझाइए | Aabhushan Chikitsa Kya Hai

मां का दूध 1 साल के बालक को यूँ देता है सुरक्षा 

  • माँ का दूध नये जन्मे नवजात शिशु को इम्यूनिटी और प्रोटेक्शन प्रदान करता है। 
  • 6 सप्ताह बादः एंटीबॉडी मिलती है । 
  • 3 माह बादः कैलोरी बहुत बढ़ जाती है ।
  • 6 माह बादः दूध में ओमेगा एसिड बढ़ जाता है । इससे बच्चे का दिमाग तेजी से विकसित होता है ।
  • 12 माह बाद: कैलोरी और ओमेगा एसिड उच्च स्तर पर होता है , जो मांसपेशियों और दिमाग के विकास में सहायता करते हैं ।

overthinking disorder: सोच का रोग लगे ही क्यों?

Thanks for visiting Khabar daily update. For more हैल्थ, click here.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.