कम्प्यूटर की संरचना,भाग और उनके कार्य क्या है ?
कंप्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है,जिसमे डाटा प्राप्त करने, Stored अथवा Display करने की क्षमता होती है। अर्थात कंप्यूटर वह युक्ति है, जिसके द्वारा स्वचालित रूप से विविध प्रकार के आंकड़ों को संसाधित एवं संचयित किया जाता है। वर्तमान स्वरूप पहला मार्क -1 था जो वर्ष 1937 में बना था।
कंप्यूटर की संरचना Cumputer Architecture in Hindi
कम्प्यूटर के भाग Part of Computer and there function in Hindi
कम्प्यूटर यूजर और सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर एक प्रणाली के रूप मैं कार्य करता है जिसे कम्प्यूटर प्रणाली (Computer System) कहते है. इस कम्प्यूटर प्रणाली मैं सिस्टम यूनिट, की- बोर्ड, माउस, और प्रिंटर उपयोग किये जाते है. कम्यूटर हार्डवेयर को कम्प्यूटर के भाग भी कहा जाता है .
किसी कम्प्यूटर के मुख्य भाग और उनके कार्य निम्नलिखित होते है -
सिस्टम यूनिट (System Unit) - यह कम्प्यूटर का मुख्य भाग है जिसमें सी.पी.यू ( CPU) और अन्य डिवाइस का परिपथ होता है
की-बोर्ड और माउस - ये डाटा और प्रोग्राम को स्वीकार करते है और उन्हें सिस्टम यूनिट में प्रेसित करते है. ये इनपुट यूनिट के रूप में कार्य करते है
मॉनिटर और प्रिंटर - ये सिस्टम यूनिट से प्राप्त परिणामों को यूजर तो प्रदान करते है. ये कम्प्यूटर मैं आउटपुट यूनिट के रूप मैं कार्य करते हैं सम्पूर्ण हार्डवयर को मुख्य रूप से दो भागों मैं वर्गीकृत किया जा सकता है- सी.पी.यू (CPU) और पेरिफेरल्स
सिस्टम यूनिट मैं सी.पी.यू एक मुख्य हार्डवेयर होता है इसलिए इसे प्राय: सी.पी.यू के नाम से जाना जाता है सिस्टम यूनिट एक बॉक्स है जिसमें सी.पी.यू के अलावा कम्प्यूटर की कई अन्य डिवाइस और परिपथ बोर्ड (Circuit) होते है जो मुख्य परिपथ बोर्ड या मदरबोर्ड (Mother Board) पर जुड़े रहते है इस प्रकार कम्प्यूटर का अधिकतर परिपथ सिस्टम यूनिट मैं ही होता है
यह भी देखे -
कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification of Computer in Hindi)
What is इनपुट डिवाइस?computer Input device के प्रकार hindi में
सी.पी.यू को पुनः तीन भागों में बांटा जाता सकता है -
- सी.यू (Control Unit-CU)
- ए.एल. यू (Arithmetic Logic Unit-ALU)
- मेमोरी (Menory)
कंट्रोल यूनिट ( CU) - हार्डवेयर की क्रियाओं को नियंत्रित और संचालित करता है. यह यूनिट से इनपुट किये गए डाटा के संचरण ( Flow) को मेमोरी से संग्रह ( Storage) माध्यम और आउटपुट यूनिट तक नियंत्रित भी करता है
ए.एल.यू ( ALU)- कम्प्यूटर की वास्तविक गणनाओं ( जोड़, बाकि,गुणा ,भाग ) और तुलना ( Comparison) का कार्य करता है
मेमोरी यूनिट ( Memory Unit) - डाटा निर्देशों और परिणामो को आउटपुट के लिए संग्रह करके रखती है. यह ए. एल.यू में डाटा और निर्देशों का आदान-प्रदान कंट्रोल यूनिट ( CU) के नियंत्रण में करती है. यह सेमी-कंडक्टर पदार्थ से निर्मित आई.सी.चिप (I.C.Chip) होती है मेमोरी को सैद्धांतिक रूप से देखा जाय तो यह अनेकों संग्रह स्थानों में विभाजित होता है. इन संग्रह-स्थानों (Storage- Locations) को एक संख्यां दे दी जाती है जिसे एड्रेस कहते हैं इनपुट डिवाइसेज ,आउटपुट डिवाइसेज और सेकेंड्री स्टोरेज (डिस्क, टेप ,आदि ) को पेरिफेरल्स कहा जाता है
पेरिफेरल्स में तीन मुख्य भाग होते है
(a) इनपुट यूनिट (Input Unit) - यह यूनिट डाटा और निर्देशों का इनपुट करके उन्हें सी. पी. यू के समझने योग्य विधुत संकेतों (Pulse) मैं बदलकर सी.पी.यू मैं भेजती है. इन यूनिट के रूप मैं की -बोर्ड का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है
आउटपुट यूनिट ( Output Unit) - यह इकाई प्रक्रिया के पच्यात परिणाम को कम्प्यूटर के बाहरी वातावरण में यूजर को प्रस्तुत करती है जिसे मॉनीटर कहते है. इसके अलावा प्रिंटर को भी आउटपुट यूनिट के रूप में प्रयुक्त किया जाता है
स्टोरेज ( Storage) - यह डाटा और प्रोग्राम को भविष्य के लिए संग्रह करके रखता है. यह प्रक्रिया के पश्चायत परिणामों को भी संग्रह कर सकता है, क्योकि इसमें डाटा और प्रोग्राम कम्प्यूटर की मैमोरी मैं संग्रहित होते है फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क, मेग्नेटिक टेप सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइसेज है
Thanks for visiting Khabar's daily update. For more कम्प्यूटर, click here.
एक टिप्पणी भेजें