Uttarakhand Gk for Group C Exam
uttarakhand gk for group c exam,अल्मोड़ा के पूर्व मैं स्थित इस किले का निर्माण राजा भीष्मचंद ( 1555 -60 ) ने कराया था | - खगमरा किला
यहाँ पर uttarakhand gk for group c exam उत्तराखण्ड मध्यकालीन इतिहास question and answers दिए हुए है जो आपको uttarakhand gk competitive exam मैं आपके लिए helpful होगा
Uttarakhand Gk For Group C Exam in Hindi
- अल्मोड़ा के पूर्व मैं स्थित इस किले का निर्माण राजा भीष्मचंद ( 1555 -60 ) ने कराया था - खगमरा किला
- अल्मोड़ा के पल्टन बाजार स्थित छावनी के भीतर इस किले को 1563 मैं राजा कल्यानचंद ने बनवाया था इसे फोर्ट मोयरा भी कहा जाता है - लालमंडी किला
- अल्मोड़ा नगर के ठीक मध्य मैं स्थित इस किले मैं वर्तमान मैं कचहरी, जिलाधीश कार्यालय व् अन्य कई सरकारी दफ्तर है इसे भी चंद राजा कल्यानचंद ने बनवाया था. - मल्ला महल किला
- चंम्पावत मैं स्थित इस किले को चंदवंशीय राजा सोमचन्द ने बनवाया - राजबुंगा किला
- यह अल्मोड़ा जनपद के रामनगर-गनाई मार्ग पर मासी से लगभग 5 किलोमीटर की कड़ी चढाई पर नेथडा देवी मंदिर के नजदीक है इसे गोरखाकालीन माना जाता है - नैथडा किला
- चम्पावत जिले मैं लोहाघाट देवीपुरा मार्ग से 7 किमी की दुरी पर एक ऊँची चोटी पर स्थितिः किले की लम्बाई 80 मी और चौड़ाई 20 मी है मान्यताओं के अनुसार इसका निर्माण बाणासुर नामक दैत्य ने करवाया,स्थानीय भाषा मैं इसे मारकोट कहा जाता है - बाणासुर किला
- कार्तिकेयपुर राजाओं के बाद मध्यकाल मैं कुमाऊ क्षेत्र पर किन शासकों का आधिपत्य था? - कांतिपुर या कत्यूरियों का
- कत्यूरी शासकों मैं आसन्तिदेव वंश के शासकों की राजधानी थी - पहले जोशीमठ बाद मैं रणचूलाकोट
- आसन्तिदेव वंश का अंतिम और अत्याचारी शासक कोण था, जिसके समय तैमूर लंग ने हरिद्वार पर आक्रमण किया था ? - ब्रह्मदेव
- अशोकचल्ल कौन और कहाँ का राजा था, जिसने कत्यूरी पर 1191 मैं आक्रमण कर उसके कुछ भाग पर अधिकार कर लिया था ? - क्राचल्देव
- कुमाऊ क्षेत्र पर कत्यूरियों के बाद किसकी नेतृत्व मैं 1216 ईसवी मैं चन्द्र राजवंश की सत्ता स्थापित हुई ? - थोहरचंद
- 1563 ईसवी मैं चन्द वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी चंम्पावत से अल्मोड़ा बनाई ? - बलदेव कल्याण चन्द्र ने
- चन्द वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था ? - बाजबहादुर चन्द
- कुमाऊ क्षेत्र मैं ग्राम प्रधान की नियुक्ति और भूमि निर्धारण प्रणाली शुरू की गई- चन्द राजाओं द्वारा
- चन्द राजाओं का राज चिन्ह था ? - गाय
- चन्दों और मुगलों मैं सम्बन्ध होने की जानकारी मिलती है - शाहनामा और जहांगीरनामा से
- कुमाऊ मैं चन्द शासकों का अंत कब और किसके द्वारा किया गया - 1790 ईसवी मैं नेपाली गोरखाओं द्वारा
- चन्द वंश का अंतिम शासक था ? - महेंद्र चन्द
- अल्मोड़ा शहर के मध्य मल्ला महल के किले का निर्माण किस चन्द शासक ने कराया था ? - कल्याण चन्द ने
- 8 वीं शताब्दी तक गढ़वाल मैं छोटे-छोटे 54 ठुकरि राजाओं ( खसियों ) का शासन रहा,इन राजाओं मैं सबसे शक्तिशाली राजा भानुप्रताप का सम्बन्ध किस गढ़ से था ? - चांदपुरगढ़ ( चमोली ) से
- चांदपुरगढ़ मैं 888 ईसवी मैं राजा भानुप्रताप के दामाद कनकपाल ने परमार वंश की नीव राखी जो की था ? - गुजरात का
- गढ़वाल मैं परमार वंश का शासन 888 इसवी से कब तक रहा- अगस्त 1949 तक
- परमार वंश के किस शासन ने अपनी राजधानी चांदपुरगढ़ से देवलगढ़ और देवलगढ़ से श्रीनगर से स्थानांतरित की ? - अजयपाल ने
- परमारशासकों को शाह की उपाधि किसके द्वारा दिया गया ? - लोदियों द्वारा
- सर्वप्रथम किस परमार शासक ने अपने नाम के आगे शाह की उपाधि धारण की ? - बलभद्रशाह ने
- किस मुग़ल शासक के सैनिकों द्वारा गढ़वाल पर आक्रमण के दौरान गढ़वाल राज्य की संरक्षिका महारानी कर्णावती ने उन्हें पकड़वाकर उनके नाक काट दिए थे ? - शाहजहाँ के
- महारानी कर्णावती को जाना जाता है - नाककटी रानी नाम से
- किस परमार शासकों ने मुग़ल दाराशिकोह के पुत्र सुलेमान शिकोह को संरक्षण दिया - पृथ्वीपतिशाह ने
- गढ़वाल शासक मानशाह और महिपति शाह के समय कोण हमले हुई ? - तिब्बतियों के
- गोरखों ने कुमाऊ ( अल्मोड़ा ) को जीता - 1790 मैं
- गढ़वाल पर गोरखों का प्रथम आक्रमण 1791 मैं हुआ और इस आक्रमण मैं वे - पराजित हुए
- गोरखों को गढ़वाल पर 1803 मैं राजा प्रधुमन्नशाह के शासन कल मैं किसके नेतृत्व मैं विजयी मिली - अमरसिंह थापा और हस्तीदल चौतरिया के
- गोरखाओं और गढ़वाल नरेश प्रधुमन्नशाह के बीच देहरादून के खुड़बुड़ा मैदान मैं अंतिम युद्ध कब लड़ा गया,जिसमें राजा प्रधुमन्नशाह वीरगति को प्राप्त हो गए ? - 14 मई 1804 को
- किस गढ़वाल नरेश की मांग पर अक्टूबर 1814 मैं गवर्नर जनरल लार्ड हेस्टिगंज ने गोरखों ने विरुद्ध अंग्रेज सेना भेजकर उन्हें पराजित करवाई - सुदर्शशाह
- गोरखों पराजित करने के बाद अंग्रजों ने सुदर्शशाह से गढ़वाल का कितना भाग ध्रतापूर्वक तरीके से हड़प लिया ? - पूर्वी आधा भाग
- आधा राज्य अंग्रेजी कब्जे मैं जाने के बाद गढ़वाल नरेश सुदर्शशाह ने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर स्थापित की - टिहरी मैं ( 1815 मैं )
- गढ़वाल का विभाजन 28 दिसंबर, 1815 को राजधानी श्रीनगर से टिहरी स्थानांतरित की - सुदर्शशाह ( 1815 -1859 )
- राजा भावनीशाह ने (1859 से 1871 ) तक राज किया
- टिहरी मैं अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआती - प्रतापशाह ( 1871 -1886 )
- 1898 मैं अंग्रेजों ने इन्हे सीएम्आई की उपाधि दी - सर कीर्तिशाह ( 1886 -1913 )
- प्रजामण्डल की मांग मैं जान आंदोलन, स्वतंत्रता आंदोलन एवं रिहासत को समाप्त करने की मांग - नरेन्द्रशाह ( 1913 - 1946 )
- अंतिम शासक कौन था -मानवेन्द्र शाह
- भारत मैं विलय और उत्तरप्रदेश का जिला बना - 1 अगस्त 1949 मैं
एक टिप्पणी भेजें