घर के कई काम हैं जो अमूमन पुरुषों के हिस्से में आते हैं । लेकिन महिलाओ के लिए उन्हें करना उनके विकास का रास्ता खोलता है । तो जानते है कुछ नया आपके जिम्मे कुछ नया काम आया -

आपके ज़िम्मे कुछ काम हों
जहां हिसाब का मामला आता है, वहां भले ही छोटा सा काम ही क्यों ना हो, महिलाएं उसे समझने-सम्भालने से हिचकिचाती हैं । हालांकि, ध्यान दें तो कुछ मुश्किल नहीं है । वहीं कुछ नया सीख भी सकती हैं ।
Read Also: क्या आप जानते हैं डाक्टर की दुकान है आपकी रसोई
अकाउंट्स का ब्यौरा
बेंक खातों की जानकारी, उनको अपडेट करवाने का काम अक्सर पति करते हैं । कई बार व्यस्तता के चलते इसमें देर भी हो जाती है । कम से आप इतना कर सकती हैं कि अपना अकाउंट ख़ुद मेंटेन करें । पैसे जमा करने से लेकर पासबुक अपडेट कराने और चेकबुक रखने तक सारे काम ख़ुद करें । चेक काट रही हैं तो किसके नाम पर काट रही हैं , कितनी रकम दे रही हैं,यह जानकारी चेकबुक के फॉर्म में खुद भरें ।
रसीदों का हिसाब
घर का पानी का बिल,बिजली का बिल जमा करने जैसे काम ख़ुद करें और इन सभी की रसीद भी संभालकर रखें । इसके लिए अलग से डिजिटल फोल्डर बनाएं या फाइल में रखें । कब किस बिल का हिसाब जानने की जरूरत पड़ जाए, कह नहीं सकते , इसलिए इन कामों की जिम्मेदारी ख़ुद लें ।
Read Also: शरीर को बलशाली कैसे बनाए | Physical Strength Strong Body
ज़रूरी नंबर
महिलाएं अक्सर मिक्सी, वॉशिंग मशीन ख़राब होने पर पति को ठीक कराने के लिए कहती हैं । इसके बजाय जो भी सामान घर में प्रयोग कर रही हों उसके सर्विस स्टेशन के नंबर डायरी में लिखकर रखें । अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन का नंबर, फायर ब्रिगेड, पास के अस्पताल के नबंर भी लिखकर रखना चाहिए, ताकि मुश्किल समय में यहां वहां परेशान न होना पड़े ।
वॉरंटी कार्ड
जब भी हम कुछ नया लेते हैं फिर चाहे वो सैंडविच मेकर हो या इस्त्री, उसके बिल को गुमा देते हैं । जब ये ख़राब हो जाते हैं तो बिल व वॉरंटी कार्ड ढूंढते हैं ताकि इन्हें ठीक करा सकें लेकिन ये मिलते नहीं है । इसलिए जो भी सामान खरीदकर लाएं तो उनके बिल व वॉरंटी कार्ड एक फाइल में या किसी पर्स में रखते जाएं । इससे जरूरत के वक़्त जगह पर मिल जाएंगे ।
Read Also:
हस्त-मुद्रा चिकित्सा विधि लाभ और सावधानियां
Health Tips: स्वास्थ्य चालीसा | Health Chalisha for good health in Hindi
Happiness: दुनिया के तमाम मुश्किलों का एक हल आपकी हंसी
Thanks for Visiting Khabar's daily update. For More हैल्थ, click here.