Eyelash Beauty: सुन्दर और खूबसूरती पलकों के साथ घनी - काली लंबी पलकें हर लडकी चाहती है , लेकिन हर किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि रोज-रोज मेकअप करे। ऐसे में आप लैश लिफ्ट ट्रीटमेंट को अपना सकती हैं । Lash Lift Treatment कराने के बाद आपको मस्कारा लगाने की जरूरत महसूस नहीं होती है ।
आज के समय में महिलाएं Natural Beauty को बढ़ाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती हैं । इनमें Home Remedies से लेकर Beauty Treatments तक शामिल हैं । Lash Lift भी इन्हीं में से एक है । यह आपकी Eyelashes को ही थोड़ा लिफ्ट करके उसे अधिक सुंदर बनाता है । आजकल यह काफी ट्रेड में है । बहुत सी महिलाएं लैश लिफ्ट तकनीक का सहारा ले रही हैं , ताकि उनकी पलकें काली और घनी नजर आएं ।
Read Also: Health Tips: थकान मांसपेशियों में दर्द चक्कर आने जैसी समस्या शरीर में लो पोटैशियम कि कमी
What is Lash Lift Treatment?
लैश लिफ्ट एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है , जिसे विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है । इसमें नेचुरल पलकों को कलर करके उन्हें डार्क टिंट यानी गहरा रंग दिया जाता है । इस प्रक्रिया में कर्लिंग रॉड और सॉल्यूशन का उपयोग करके पलकों को स्थायी रूप से कर्ल किया जाता है । यह ट्रीटमेंट नेचुरल पलकों पर ही होता है । इसके लिए एक्सटेंशन या नकली पलकों का उपयोग नहीं होता । लैश लिफ्ट कराने की कई तकनीकें हैं और सबकी शेल्फ लाइफ अलग अलग है । आप सुविधानुसार इन्हें चुन सकती हैं ।
How long does lash lift treatment last?
लैश लिफ्ट ट्रीटमेंट कितने समय तक काम करता है , यह कई बातों पर निर्भर करता है । मसलन , लैश ग्रोथ साइकिल यानी पलकें जितनी जल्दी लंबी होंगी , वैसे - वैसे आपकी पलकें टिंट और कर्ल खोती जाएंगी । इसी के साथ आप ट्रीटमेंट के बाद किस तरह पलकों की देखभाल और रखरखाव कर रही हैं , यह भी जरूरी है । आपको लैश लिफ्ट कराने के बाद कई बातों का ध्यान रखना होता है । आमतौर पर यह ट्रीटमेंट छह से सात सप्ताह तक चलता है ।
Read Also: Makeup Tips: मेकअप से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Lift Treatment Precautions
कुछ बातों का ध्यान : यदि आप लैश लिफ्ट ट्रीटमेंट के बाद पलकों को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी ।
- मसलन , ट्रींटमेंट के बाद 24 घंटों तक पलकों पर पानी न डालें ।
- चेहरा धोने , स्नान करने और तैरने से बचें ।
- पलकों पर मेकअप को अप्लाई न करें ।
- लैश लिफ्ट कराने के तुरंत बाद सोने और नमी से दूर रहें ।
- चेहरे पर मास्क , स्क्रब या पैक न लगाएं ।
- ऐसा करने से पलकों को सेट होने में समस्या हो सकती है और उनके खराब होने का डर भी बना रहता है ।
Lash Lift Treatment Advantages & Disadvantages
लैश लिफ्ट कराने से आपकी आंखें हरदम बड़ी और खूबसूरत नजर आती हैं ।
साथ ही यह ट्रीटमेंट कराने के बाद आपको मस्कारा लगाने की जरूरत महसूस नहीं होती ।
मस्कारा के बिना भी आपकी लैशेज ऐसी नजर आती हैं , जैसे कि मस्कारा अप्लाई किया हो ।
इसके अलावा यह एकमात्र लैश ट्रीटमेंट है , जो एक महीने से अधिक समय तक चलता है । कुछ महिलाओं के लिए यह दो - तीन महीने तक भी चल सकता है ।
हालांकि इस ट्रीटमेंट को हमेशा प्रोफेशनल से ही कराना चाहिए , क्योंकि प्रक्रिया के दौरान छोटी - सी गलती आंखों के लिए खतरा बन सकती है । इसलिए इसे कराने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लें । लैश लिफ्ट कराने के लिए कुछ दिनों तक आंखों का मेकअप छोड़ना पड़ता है ।
अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो आपके लिए मेकअप छोड़ना थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है । इसके अलावा संवेदनशील आंखों वाली महिलाएं और जो लड़कियां कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करती हैं , ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
लैश लिफ्ट ट्रीटमेंट उन महिलाओं के लिए बेहतर विकल्प है , जो बिना मेकअप के पलकों को घना और खूबसूरत बनाना चाहती हैं । इसमें केमिकल की मदद से पलकों को कर्ल किया जाता है , ताकि उनमें वॉल्यूम आए । आजकल कई तरह के लैश लिफ्ट ट्रीटमेंट किए जा रहे हैं । इनकी शेल्फ लाइफ भिन्न - भिन्न है ।
आप जरूरत और पसंद के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं । लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि यह ट्रीटमेंट प्रोफेशनल से ही कराएं , क्योंकि केमिकल का इस्तेमाल होने के कारण थोड़ी - सी असावधानी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है । ट्रीटमेंट कराने से पहले विशेषज्ञ से पूरी जानकारी ले लें ।
Read Also:
Selfie side effects: क्या आप जानते है सेल्फी लेने से चेहरा बिगड़ रहा
Woman Scalp Microblading: बाल झड़ने की समस्या उड़न -छू
Tea or Yoga Suplements for Fatigue | थकान में चाय या योग की खुराक आइये जानते है