Motivational thought: अगर आप छोटी चीजें भी सही तरीके से नहीं कर सकते , तो बड़ी चीजें अच्छी तरीके से नहीं कर सकते । -विलियम मैकरावेन , यूएस आर्मी एडमिरल
अमेरिका की ' नेवी विशेष ऑपरेशंस को अंजाम देने के लिए तैयार की जाने वाली फौज है । कैलिफोर्निया में नेवी सील्स के बैरक हैं । ट्रेनिंग शुरू होने से पहले मुझे पता था कि युनिफॉर्म चैक होगी , लंबी दूरी की दौड़ , तैराकी और भी बहुत कुछ अभ्यास का हिस्सा होगा ।
ट्रेनिंग के पहले दिन लेफ्टिनेंट बैरक में मुआयना करने आए । सलीके से इस्त्री की हुई युनिफॉर्म देखी । इसके बाद उन्होंने मेरे बिस्तर का निरीक्षण किया । उस बैरक में स्टील के फ्रेम वाले छोटे पलंग में एक गद्दा , दो चादर और तकिया था । गद्दे के ऊपर पहली चादर बिछी थी , उसके ऊपर दूसरी चादर और फिर रजाई । सिराहने पिलो रखी हुई थी । नेवी सील्स में बिस्तर जमाने का एक तयशुदा तरीका है । इसमें चादरों को बिस्तर के नीचे विशेष तरीके से तह करना होता है । चादर - पिलो में कहीं भी सिलवट नहीं होनी चाहिए । गड़बड़ी , मतलब सजा ।
अपना बिस्तर उसी अंदाज़ में जमाना हमारे दिन का पहला टास्क होता था । इस एक छोटी - सी आदत से अनुशासन झलकता है । यह बारीकी की ओर इशारा करता है । दिन के आखिर में आपको अहसास होता है कि मैंने आज कुछ अच्छा काम किया । ये मायने नहीं रखता कि काम कितना बड़ा था , उसे सही तरीके से अंजाम देना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।
अगर आप दुनिया बदलना चाहते हैं , तो शुरुआत अपना बिस्तर घड़ी करने से करें । इस तरह आप दिन के पहले काम को अंजाम देते हैं । ये गर्व करने का छोटा - सा मौका होता है और इसके बाद दिन के एक के बाद एक सारे काम सही होते चले जाते हैं । जिंदगी में छोटी - छोटी चीजें भी मायने रखती हैं । अगर आप छोटी चीजें भी सही तरीके से नहीं कर सकते , तो बड़ी चीजें अच्छी तरीके से नहीं कर सकते । - मैकरावेन की किताब ' मेक यॉर बेड ' से साभार