-->

सबसे बड़ा पुण्य एक Moral Hindi Story

सबसे बड़ा पुण्य एक moral Hindi story: एक राजा बहुत बड़ा प्रजापालक था , हमेशा प्रजा के हित में प्रयत्नशील रहता । वह इतना कर्मठ था कि अपना सुख , ऐशो -

सबसे बड़ा पुण्य एक:  एक राजा बहुत बड़ा प्रजापालक था, हमेशा प्रजा के हित में प्रयत्नशील रहता । वह इतना कर्मठ था कि अपना सुख, ऐशो-आराम सब छोड़कर सारा समय जन कल्याण में ही लगा देता । एक सुबह राजा बन की तरफ भ्रमण करने के लिए जा रहा था कि उसे एक देव के दर्शन हुए । 


सबसे बड़ा पुण्य एक moral Hindi story , hindi moral story , hindi kahani


राजा ने देव को अभिनन्दन किया और देव के हाथों में एक लम्बी-चौड़ी पुस्तक देखकर उनसे पूछ- "महाराज, आपके हाथ में यह क्या है ?"


देव बोले- "राजन! यह हमारा बहीखाता है, जिसमे सभी भजन करने वालों के नाम हैं ।" राजा ने निराशायुक्त भाव से कहा- "कृपया देखिये तो इस किताब में मेरा नाम भी है या नहीं ?" 


राजा का नाम कहीं भी नजर नहीं आया । उस दिन राजा के मन में आत्मग्लानि उत्पन्न हुई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया और दूसरों की सेवा करने में लग गए । 


कुछ दिन बाद राजा फिर सुबह वन की तरफ टहलने के लिए निकले तो उन्हें वही देव महाराज के दर्शन हुए, इस बार भी उनके हाथ में एक पुस्तक थी । 


राजा ने फिर पूछा- "महाराज! आज कौन-सा बहीखाता आपने हाथों में लिया हुआ है ?" 


देव ने कहा- "राजन! आज के बहीखाते में उन लोगों का नाम लिखा है जो ईश्वर को सबसे अधिक प्रिय हैं ।" 


देव ने बहीखाता खोला और पहला नाम राजा का ही था । राजा ने आश्चर्यचकित हुआ । देव ने कहा- "राजन ! इसमें आश्चर्य की क्या बात है ? परोपकार और नि: स्वार्थ लोकसेवा किसी भी उपासना से बढ़कर हैं । "देव ने वेदों का उदाहरण देते हुए कहा


कुर्वत्रेवेह कर्माणि जिजीविषेच्छनं समाः 

एवान्त्वाप नान्यतोअस्ति व कर्म लिप्यते नरे 


अर्थात् कर्म करते हुए सौ वर्ष जीने की इच्छा करो तो कर्मबंधन में लिप्त हो जाओगे. 'राजन! भगवान दीनदयालु हैं। उन्हें खुशामद नहीं भाती बल्कि आचरण भाता है । सच्ची भक्ति तो यही है कि परोपकार करो । दीन-दुखियों का हित-साधन करो । 

अंतत: निष्कर्ष यही निकलता है कि पूजा पाठ का भी अपना महत्त्व है। इससे मन शुद्ध होता है और अच्छे मार्ग पर चलने को तैयार होता है परंतु श्रेष्ठ तो परोपकार ही है। बिना परोपकार किए पूजा पाठ का कोई महत्त्व नहीं है ।


Read More Kahani:-


short story moral- मदद हो तो ऐसी | hindi story | कहानी

बाड़ और झाड़ी हिन्दी कहानी | Kahani Baad our Jhadi

कहानी विश्वास की जीत | Vishwas ki Jeet Hindi Story

लघुकथा: उपहार

मुझे जीना है: Short Story in Hindi

जिंदगी का इम्तेहान: Sort Story in Hindi

कहानी: बीच में घर एक हिन्दी कहानी

मेरा मायका: छोटी कहानी

कॉफी: एक हिन्दी कहानी

कहानी तेनालीराम ने बचाई जान एक हिन्दी शॉर्ट स्टोरी

कहानी हरी मिर्च वाला दूध

आत्मबल: एक बोधकथा


Thanks for Visiting Khabar's daily update. For More कहानी, click here.