Manoj Saru Biography in Hindi | Technology Gyan: हम अक्सर सोचते हैं है ना की life कैसे बदलें ? जिंदगी में बड़ा कैसे बने? 'Zero se Hero' कैसे बने? या फिर हम जीरो से अपनी शुरुआत कैसे करें-
तो आज मैं आपके लिए लाया हूँ 'Success And Impressional Story' और Youtube Tech की दुनिया के जाने-माने हस्ती 'Manoj Saru' Technology Gyan की Hard Working एन्ड Motivational Story तो आइए जानते हैं जीरो से हीरो बनने की Manoj Saru (Technology Gyan) Biography in Hindi wiki, age,&more इंस्पिरेशनल कहानी को-
Manoj Saru Biography in Hindi | Technology Gyan
Manoj Saru Brief Summary
बचपन में मनोज सारू एक किराए के घर में रहते थे,और घर की Financial Condition ठीक नहीं थी। उन्हें कई बार एक टाइम का खाना तक इसके छोड़ना पड़ता था। घर की फाइनैंशल प्रॉब्लम के कारण उन्हें कॉलेज में अपना एडमिशन छोड़ना पड़ा।
परंतु इस सबके बावजूद उनमें जिद्द , जुनून और जज्बे की कोई कमी नहीं थी। उन्होंने Loan पर एक लैपटॉप लिया और और एक साल सारी Tech Related Videos देख सभी चीजे सीख ली।
उसके बाद उन्होंने यूट्यूब की शुरुआत करी दिन रात एक कर दिया और फिर 15000 से 20000 व आज लाखों तक कमाई को पहुंचाया है।
ऐसा नहीं है कि उन्हें इस सफर में Struggle नहीं करना पड़ा था प्रॉब्लम नहीं Face करनी पड़ी ,बस फर्क इतना है कि उनकीHard Working, Dedication, Determination और Never Give up Attitude के आगे वह टिक नहीं पायी ।
आज वह कई लोगों के लिए एक इंस्पिरेशनल बन चुके हैं।
Manoj Saru 'Technology Gyan' नामक यूट्यूब चैनल पर tech के relative और स्मार्टफोन के लेटेस्ट जानकारी देते हैं, और आज उनकी यूट्यूब फैमिली 9 मिलियन के पार हो गई है उन्होंने जीरो से शुरुआत करी और आज यूट्यूब टेक की दुनिया के फेमस नाम में से एक है।
Manoj Saru (Technology Gyan) Biography in Hindi
Introduction
Manoj Saru का जन्म 18 अप्रैल 1994 में साउथ दिल्ली में हुआ था। मनोज एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते है ।आपको बता दें कि मनोज का परिवार नेपाल से बिलॉन्ग करता है, परंतु कई साल पहले दिल्ली आ गए थे।
मनोज की प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी स्कूल दिल्ली से हुई उसके बाद उन्होंने BCA IGNOU (Indira Gandhi National Open University) से किया और NIIT( National Institute of Information Technology) से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करी।
पूरा नाम (Name) |
Manoj Saru |
उपनाम (Nickname) |
Technology Gyan |
जन्म तारीख (Date of Birth} |
18 April 1994 |
उम्र – Age |
26 Years |
जन्म
स्थान (Birth Place) |
New Delhi, India |
Father Name |
Not Known |
Mother Name |
Not Known |
Sister Name |
Not Known |
Brother Name |
Not Known |
गृहनगर(Hometown) |
New Delhi, India |
व्यवसाय (Profession) |
Youtuber, Influencer, Blogger |
राष्ट्रीयता (Nationality) |
Indian |
Religion |
Hindu |
Zodiac Sign |
सिंह राशि(Leo sun sign) |
स्कूल (School) |
डीएवी स्कूल,दिल्ली |
College |
NIIT( National
Institute of Information Technology) |
Height |
5
Feet 5 Inch |
Weight |
70 Kg |
Hair Color |
Black |
Eye Color |
Black |
Kahani ki shuruaat ,Early life
मनोज की कहानी की शुरुआत एक किराए के घर से होते हैं ,जोकि हर प्रकार की सुख सुविधा से वंचित था। मनोज की दो बहनों और एक भाई है पूरा परिवार एक ही कमरे में रहते थे।
शुरुआती दिनों में stave में खाना बनाते थे और कभी-कभी घर में एक टाइम का खाना छोड़ना भी पढ़ता था, क्योंकि घर की फाइनेंसियल कंडीशन इतनी अच्छी नहीं थी।
मनोज ने सोचा कि मुझे आगे अपनी लाइफ में ऐसे जिंदगी नहीं जीनी है ,कुछ करना है, कुछ बदलना है। मनोज की लाइफ में सबसे इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है वह है उनकी मां उनकी मां ने कहा था कि 'मुझे चाहे किसी भी घर में काम करना पड़े झाड़ू पोछा करना पड़े परंतु मैं अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर कामयाब बनाऊंगी'।
12वीं पास करने के बाद मनोज computer science से B.tech करना चाहते थे। क्योंकि उनका कंप्यूटर, gadget से काफी लगाव था ,यहां तक कि स्कूल टाइम में जब कंप्यूटर क्लास में टीचर को कोई प्रॉब्लम आती थी तो मनोज उन्हें उसका solution बताते थे ।
Money Problem
मनोज अपनी पढ़ाई अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता था।मनचाही डिग्री लेना चाहता था। परंतु पैसे ना हो पाने के कारण नहीं कर पाया।
जिस कॉलेज से B.tech करना चाहते थे वहां की fees डेढ़ लाख के आसपास थी। और घर की इनका इतनी income नहीं थी कि वह कोर्स कर पाते। फिर 1 साल ड्रॉप करना पड़ा अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन न ले पाने के कारण 3 दिनों तक रोये और मायूस रहे ।
क्योंकि उनका सपना पूरी तरह से टूट चुका था फिर किसी तरह अपने आप को संभाला और सोचा कि मुझे ऐसे जिंदगी नहीं जीनी और एक नई शुरुआत के लिए तैयार हो गए।
First Step of Manoj Saru
1 साल कॉलेज छोड़ने के बाद नई शुरुआत और दृढ़ निश्चय लेकर मनोज ने एक लैपटॉप । वह भी लोन लेकर जिसकी कीमत थी ₹15000 तब उनके पास एक सस्ता स्मार्टफोन था और 2G नेटवर्क।जैसे तैसे करके उस 2G नेटवर्क का लैपटॉप से कनेक्ट करके कंप्यूटर से रिलेटिव सारी जानकारी जुटाई।
उस 1 साल कॉलेज ड्रॉप करने के टाइम पर बड़े कॉलेज से एडमिशन ना लेने के बाद IGNOU (Indira Gandhi National Open University) BCA (Bachelor in Computer Applications) से कंपलीट किया ।
कंप्यूटर का कीड़ा तो था ही और फिर इंटरनेट से पैसा कमाने पर सोचा और इनकम का तरीका सोचा और ब्लॉगिंग करने की शुरुआत की पर एक साल बाद कुछ फायदा नहीं हुआ।
Youtube ki Shuraat, Zero se Hero
मनोज सरू बताते हैं कि, मैं यूट्यूब वीडियोस देखा करता था और सोचा कि जब लोग यू ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?
मनोज ने अपनी शुरुआत ब्लॉगिंग (blogging) से करी और फ्री का डोमिन लेकर ब्लॉगिंग करने लगे।परंतु शुरुआत में उन्हें कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ ,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी फिर दोबारा उन्होंने इंटरनेट पर रिसर्च करना शुरू किया।
परंतु जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने यूट्यूब की दुनिया मैं अपना कदम रखा और अपना यूट्यूब चैनल खोला। परंतु यूट्यूब की पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण उनके वीडियो पर कॉपीराइट और policy violence strike के कारण चैनल बंद हो गया उस चैनल पर उनके 25000 सब्सक्राइबर हो गए थे।
परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और यूट्यूब की सारी पॉलिसी की जानकारी जुटाई जिससे कि उन्हें दोबारा future में इस तरीके की कोई परेशान का सामना ना करना पड़े । एक बार youtube पर unsuccess होने के बाद फिर से 17 nov 2015 को नया चैनल बनाया और नाम रखा Technology Gyan ।
शुरुआत में अच्छा रिस्पांस नहीं मिला परंतु मनोज अपना काम पूरी मेहनत लगन से करने लगे 15 से 20 वीडियो डालने के बाद उन्होंने 2 मार्च 2016 को एक वीडियो डाली 'how to repair pen drive' और वह वीडियो वायरल हो गई।
जिससे उन्हें सब्सक्राइबर बढ़ने लगे और यहां से उनकी यूट्यूब की एक सुखद जनवरी की शुरुआत होती है।
Social Media Links
Social Media Links |
||
Facebook |
Technology Gyan |
1.03 M Followers |
Twitter |
@ManojSaru |
229.8k Followers |
Instagram |
Manoj Saru |
456k Followers |
YouTube |
Technology Gyan |
9.16M subscribers |
YouTube
Channel 2 |
Manoj Saru |
437K subscribers |
Email Id and Website link
Email id For business inquiries-TechnologyGyan4u@gmail.com
Website link
First Income of Manoj Saru
लगभग 2 साल तक blogging और youtube पर काम करने के बाद उन्हें पहला पेमेंट आया जो $250 था। जो कि पंद्रह हजार के करीब था और उन्होंने उन पैसों को इन्वेस्ट किया अपनी वेबसाइट build up के लिए।
Hard Work and Success
यूट्यूब पर पहली पेमेंट आने के बाद अब मनोज काफी हार्ड वर्क करने लगे और दिन के 24 घंटों में से 17 से 18 घंटे तक कंप्यूटर पर कुछ ना कुछ सीखते रहते जैसे वेबसाइट कैसे डिजाइन करें? आदि।
'मनोज कहते हैं starting time पर काफी struggle करना पड़ता है आपको सारी चीजें सीखनी होती है क्योंकि आप जीरो से अपनी शुरुआत करते हैं। '
2G इंटरनेट के साथ यूट्यूब वीडियो बनाना वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना वह भी एक छोटे से किचन में दिनभर किचन में वीडियोस नहीं बना सकते क्योंकि किचन में और भी काम होते हैं तो मनोज रात को 12:00 बजे के बाद यूट्यूब वीडियो शूट करते थे।
दिन भर आर्टिकल कांटेक्ट लिखते थे जो कि काफी मुश्किल भरा होता था परंतु मनोज कहते हैं कि "अगर आप में सीखने की इच्छा होती है तो आप सब कुछ कर सकते हैं और अगर आप में सीखने की लगन नहीं है तो आप को भगवान भी नहीं समझा सकते"।
काम अच्छा चलता गया और फिर मनोज उस घर को छोड़कर 3BHK घर में शिफ्ट हो गए। साथ ही उन्होंने DLSR कैमरा लिया और वह अपनी वीडियो में face reveal भी करने लगे और उनकी मेहनत रंग लाई और हर महीने 30 से ₹40000 की कमाई शुरू होने लगी।आज मनोज सारू पर month 4 से 5 लाख कमाते है
Learning from mom
मनोज की मेहनत रंग लाने लगी एवं यूट्यूब और ब्लॉगिंग से अच्छी इनकम होने लगी । तब एक दिन मनोज ने अपनी मां को कहा कि मम्मी तेरा बेटा एक दिन महीने के लाख रुपए कमाए तो मां ने जवाब दिया जो आप सभी learner के लिए इंपोर्टेंट है।
वह यह कि बेटा "जो बादल गरजने वाले होते हैं वह बरसते नहीं इसीलिए बेटा गरज कर नहीं बरस कर दिखाओ" इससे मनोज को नई motive मिला और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा अब वह फुल टाइम यूट्यूब बन गए वह साथ ही ब्लॉगर भी करते रहे।
2018-19 में उनका content viral होने लगा सब्सक्राइबर वह इनकम बढ़ने लगी। जीरो से चैनल डिलीट फिर नई शुरुआत एक लाख से 5 लाख फिर एक मिलियन व अब 9 मिलियन subscriber से ज्यादा हो गए हैं।
लोग जाने लगे हैं नहीं पहचान मिली ऐड प्रमोशन मिलने लगे। एक बार उन्होंने एक कंपनी को फ्री में प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए बोला और आज वही कंपनी उन्हें पैसे देकर प्रमोशन करवाना चाहती थी परंतु उन्होंने मना कर दिया।
Massage for us
मनोज बताते हैं मैंने एक बार सुनी थी"गरीब पैदा होना आपकी गलती नहीं है परंतु यदि आप गरीब मरते हो तो वह आपकी गलती है" और शायद यही लाइन है जिसने उन्हें आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है।
वह है उनकी मेहनत और लगन एक लड़का जिसके पास अपनी पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं थ, आज वह इंडिया के top ten youtuber में से एक है 26 साल की उम्र में करोड़पति हैं ,और इसकी सबसे बड़ी बात अपनी पूरी फैमिली की जिम्मेदारी संभालते हैं।
आज वह 4BHK मकान में रहते हैं जो कि खुद उनका है। उनका केवल इतना ही कहना है कि यदि ठान लो कि आपको वह चीज करनी है by hook or by cook,आपका यदि Mindset वैसा हो तो आपको अपना टारगेट अचीव करने से कोई नहीं रोक सकता